रांचीः राजधानी के नामकुम थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम हेसापिडी और आस-पास के इलाकों में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, आकाश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पंकज यादव और एसएटी जवानों के साथ शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत तकरीबन 100 किलो महुआ और शराब की 5 से 6 भट्ठी नष्ट की गई.
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सख्त हिदायत
शुक्रवार को नामकुम थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया कर पुलिसकर्मियों ने भारी मात्रा में अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सख्त हिदायत दी कि शराब और अन्य किसी तरह के नशीली पदार्थों का उत्पादन न करें, जो व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 165 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
शराब के बढ़ते कारोबार पर लगाया जा सके अंकुश
बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शराब का कारोबार बढ़ गया है, जिसको लेकर अब पुलिस भी सक्रिय हो चली है और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि शराब के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके. इस छापेमारी में महुआ, अंग्रेजी शराब सहित कई भाटियों को पुलिस ने नष्ट किया है. वहीं एक टीम गठित कर गांव में लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा कार्य न करें, ताकि पुलिस को ऐसी हरकतों का सामना न करना पड़े.