रांची: राजधानी रांची में होने वाले एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को सुरक्षा में तैनात जवानों की अधिकारियों ने ब्रीफिंग की, साथ ही साथ पूरे स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया. स्टेडियम के भीतर चाहे वह वीवीआईपी हो या बॉडीगार्ड्स कोई भी अपने हथियार अंदर लेकर नहीं जा पाएगा. ब्रीफिंग के दौरान विशेष तौर पर पुलिसकर्मियों को इस बात की हिदायत दी गई.
डीआईजी, डीसी और एसएसपी ने की ब्रीफिंग: एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज 27 अक्टूबर से हो जाएगा. इसलिए 26 अक्टूबर को ही सुरक्षा ड्रिल सहित तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. सुरक्षा कर्मियों को किस तरह से अपनी ड्यूटी निभानी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में कौन सी चीजें स्टेडियम के भीतर प्रतिबंधित रहती हैं, उन सबकी विस्तार से जानकारी अधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों को दी गई. रांची डीआईजी ने बताया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानक के मैच में स्टेडियम के भीतर किसी भी तरह का हथियार प्रतिबंधित रहते हैं. ऐसे में कोई भी बॉडीगार्ड अपने हथियार लेकर स्टेडियम के भीतर न जाए. स्टेडियम के अंदर बोतल या फिर उसी दूसरे तरह की ठोस वस्तुएं भी ले जाने की मनाही है.
बिना चेकिंग कोई भीतर न जाए: रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया की ब्रीफिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को उन्हें किस तरह से अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच में ड्यूटी का निर्वहन करना है इसकी जानकारी दी गई. ड्यूटी की जानकारी के साथ-साथ सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी दर्शक के साथ खराब व्यवहार ना करें. वीआईपी और आम लोगों के एंट्रेंस के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. उन गेट पर अलर्ट मोड में रहना है और बिना चेक किए किसी को भी स्टेडियम के भीतर नहीं जाने देना है. पुलिस ब्रीफिंग के बाद रांची डीआईजी, डीसी, एसपी और सुरक्षा में तैनात तमाम वरीय अधिकारियों ने पूरे स्टेडियम का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी हर तरह से दोबारा ब्रीफ किया गया ताकि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर कहीं से भी झारखंड की छवि खराब ना हो.