रांचीः जिला में नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू पंचायत के टूटीहारा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (police naxalite encounter) हुई है. नक्सलियों का यह ग्रुप लेवी वसूलने आया था. इसकी भनक लगते ही नामकुम पुलिस ने घेराबंदी की. इसी दौरान नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को गोली लगी है, वह घायल है. इसके अलावा तीन नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए हैं. फिलहाल मुठभेड़ के दौरान फरार एक नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Encounter in Ranchi: पीएलएफआई नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक नक्सली को गोली लगी - crime news ranchi
रांची में पुलिस नक्सली एनकाउंटर (Encounter in Ranchi) हुआ है. नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू पंचायत के टूटीहारा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (police naxalite encounter) हुई है. इस कार्रवाई में एक नक्सली को गोली लगी है.
रांचीः जिला में नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू पंचायत के टूटीहारा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (police naxalite encounter) हुई है. नक्सलियों का यह ग्रुप लेवी वसूलने आया था. इसकी भनक लगते ही नामकुम पुलिस ने घेराबंदी की. इसी दौरान नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को गोली लगी है, वह घायल है. इसके अलावा तीन नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए हैं. फिलहाल मुठभेड़ के दौरान फरार एक नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.