रांची: उग्रवादियों के खिलाफ तीन जिलों की पुलिस को कई सफलता दिलाने वाले मुखबिर राजा साहेब पिछले दस दिनों से गायब हैं (Police informer Raja Saheb missing for 10 days). पुलिस के लिए हमेशा मददगार रहे राजा उग्रवादियों के हिट लिस्ट में शामिल था. आशंका जताई जा रही है कि टीपीसी उग्रवादियों ने राजा का अपहरण कर लिया गया है. राजा की खोज के लिए रांची के बुढ़मू, चान्हो और खलारी इलाके में पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जेजेएमपी का सदस्य कमलेश यादव गिरफ्तार, उग्रवादियों को करता था हथियार सप्लाई
क्या है पूरा मामला: रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गुटुवाटोली का रहने वाला राजा साहेब पिछले 10 दिन से गायब हैं. टीपीसी उग्रवादियों द्वारा राजा साहेब के अपहरण की आशंका जतायी जा रही है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि राजा की हत्या कर टीपीसी उग्रवादियों ने उसे जंगल में दफना दिया है. इस मामले में राजा की पत्नी ने रातू थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा रांची हजारीबाग और चतरा पुलिस के लिए काम किया करता था, उसके सूचना पर टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सफलताएं पुलिस के हाथ लगी थी.
पत्नी ने दिया है थाने में आवेदन: राजा की पत्नी के आवेदन के अनुसार राजा साहेब 17 अक्तूबर की दोपहर एक बजे घर से बाइक से निकले थे. उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह सर के साथ जरूरी काम से जा रहे हैं. जाने से पहले उन्होंने पत्नी से फटे-पुराने कपड़े मांगे और कहा कि उन्हें अपनी पहचान छिपानी है. इसी दौरान उन्होंने पत्नी से फोन करने के लिए भी मना किया था. इसके बाद घर में रखे पुराने कपड़े पहने और बाइक से निकल गए. उनकी पत्नी ने उन्हें पूरे दिन उन्हें फोन नहीं किया. रात ग्यारह बजे तक जब वह नहीं पहुंचे तो वह उन्हें फोन करने लगी, मगर उनका फोन लगातार स्वीच ऑफ आने लगा. आवेदन में राजा की पत्नी ने यह दावा किया है कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. इधर, पुलिस को राजा साहेब का अंतिम लोकेशन बुढ़मू के जंगल में मिला है. उसके बाद कोई लोकेशन नहीं मिला है. पुलिस पिछले 10 दिनों से पूरे एरिया में सर्च अभियान चला रही है, मगर राजा का कुछ पता नहीं चल पाया है.
क्या कहती है पुलिस: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राजा की तलाश में सीआरपीएफ और कोबरा जवानों के साथ साथ तीन थानों की टीम बुढ़मू के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभी तक राजा का कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.