रांची: राजधानी रांची के पुंदाग ओपी की पुलिस ने पर्स छिनतई कर भाग रहे एक बाइक सवार अपराधी को डेढ़ किलोमीटर खदेड़कर दबोच लिया. हालांकि, दूसरा अपराधी मौके से भाग निकला. गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित कुमार ठाकुर है और वह रातू काठीटांड़ का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से छीना हुआ पर्स भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश
जानकारी के अनुसार पुंदाग की रहने वाली छात्रा निखत परवीन स्कूटी से सोमवार की दोपहर अपने घर जा रही थी. जब वह चापू टोली के पास स्कूटी से पहुंची. तभी बाइक सवार अपराधियों ने छात्रा से पर्स छीना लिया. इसके बाद अपराधी कटहल मोड़ की ओर भागने लगे. छिनतई के दौरान स्कूटी सवार छात्रा अनियंत्रित हो गयी और उसे स्कूटी रोकनी पड़ी. इसके बाद छात्रा ने स्कूटी से ही शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा किया. उसकी आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लोग भी अपराधियों के पीछे भागे, लेकिन अपराधी तेजी से भागने लगे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने खदेड़ कर बाइक सवार अपराधी को मेन रोड से दबोच लिया.
अपराधी जब छात्रा का पर्स छीनकर भाग रहे थे, उसी वक्त किसी व्यक्ति ने ओपी प्रभारी विवेक कुमार को मामले की जानकारी दी. ओपी प्रभारी अपनी टीम के साथ बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुट गए. इसी क्रम में उन्हें पता चला कि अपराधी कटहल मोड़ की तरफ जा रहे थे. पुलिस की टीम उस ओर निकल पड़ी, तभी रास्ते में अपराधी की बाइक नजर आयी. इसके बाद पुलिस बाइक सवार अपराधियों के पीछे लग गई. आगे-आगे अपराधी बाइक लेकर भाग रहे थे तो पीछे-पीछे पुलिस उन्हें दबोचने के लिए गाड़ी तेजी से चला रही थी. घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया.
बाइक में धक्का मारकर गिराया, तब पकड़ में आए अपराधी: पुलिस की गाड़ी जब पुंदाग मेन रोड पर पहुंची. तब अपराधियों की बाइक थोड़ी आगे थी. पुलिस की गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे अपराधी बाइक समेत सड़क पर गिर गए और पुलिस ने एक को दबोच लिया. वहीं दूसरा अपराधी भाग निकला. पुलिस ने मौके पर से अपराधी के साथ उसकी बाइक भी जब्त कर ली. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है कि किन-किन कांडों में उनकी संलिप्तता है.