रांचीः घरों से सामानों की चोरी करने वाले गिरोह का पिठोरिया पुलिस ने उद्भेदन किया है. गिरोह के कुल 9 चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पिठोरिया थाना में यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक बाइक समेत कई सामान बरामद
क्या है पूरा मामला
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 14 जून को पुलिस अपर निरीक्षक सुधांशु कुमार थाने के सशस्त्र बल के साथ गश्ती के दौरान सुबह समय करीब 3 बजे बाड़ू चौक के पास 3 लड़कों को पैदल संदिग्ध स्थिति में जाते देखा. जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे तीनों पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस की ओर से उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया. उन तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 2 कटर प्लास और 1 विद्युत प्लास पाया गया.
आलम ने बताया कि जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन तीनों ने स्वीकार किया कि चोरी करने के उद्देश्य से वह लोग निकले थे. पूर्व में भी उन लोगों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके बाद पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर की ओर से वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस बात की सूचना दी गई.
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. उन लोगों की निशानदेही पर चुराए गए सामानों को बरामद किया गया और विधिवत जब्त की सूची बनाकर चोरी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया.
दर्जनों चोरी के सामान किया गया बरामद
गिरफ्तार लोगों में सलमान अंसारी, साहबान अंसारी, शाहबाज अंसारी, नवरेज अंसारी, मोहम्मद मुस्तफा अंसारी, आशुतोष वर्मा, जुल्फान अंसारी, दानिश अंसारी, तसव्वर अंसारी शामिल है. जब्त सामान में पुलिस ने एलसीडी, इंवर्टर, चांदी के समान, सिचाई मशीन सहित दर्जनों चोरी का सामान बरामद किया.
छापेमारी दल में डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक मोहन पांडे, थाना प्रभारी रविशंकर, पुलिस अवर निरीक्षक सुधांशु कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पारस मणि, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक विनय राम और पिठोरिया थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.