रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया इलाके में उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के नाम पर लेवी लेने पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने जाल बिछा कर दबोच लिया है (Ranchi police arrested two extremists). पकड़े गए उग्रवादियों में मुन्ना उरांव और दीपक उरांव शामिल हैं. दोनों उग्रवादी एक ब्रिक्स कारोबारी से 5 लाख की लेवी लेने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: रांची में कोयला ट्रांसपोर्टर को टीपीसी के नाम पर धमकी, फोन कर कहा- लेवी दो नहीं तो घर में घुसकर मार डालेंगे
रांची पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में रातू होचर के पतराटोली का मुन्ना उरांव और दीपक उरांव शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 हजार नगदी के अलावा महंगी बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया है.
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 16 अक्तूबर को ब्रिक्स फैक्ट्री के संचालक से फोन पर टीपीसी के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. धमकी दी गई कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इस मामले में पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस ने जाल बिछाया, जिसमें दोनों उग्रवादी फंस गए.
पुलिस ने ब्रिक्स के संचालक को पैसे देने के लिए उग्रवादियों को बुलाने के लिए कहा. शनिवार को ब्रिक्स के संचालक से बाइक में दोनों उग्रवादी पैसे लेने के लिए पिठोरिया कब्रिस्तान के पास पहुंचे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें हजारीबाग निवासी करण उरांव ने पैसे वसूलने के लिए भेजा था. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है.