ETV Bharat / state

ऑनलाइन ड्रग्स रैकेट का खुलासा, मोबाइल पर बुकिंग, स्कूटी से होती है डिलीवरी - ranchi news

Drug smuggling in Ranchi. रांची पुलिस को ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. राजधानी में नशे का ऑनलाइन कारोबार करने वाले एक गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 32 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

Drug smuggling in Ranchi
Drug smuggling in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 4:37 PM IST

रांची: राजधानी रांची में ड्रग तस्कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. रांची पुलिस ने शहर के युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में राहुल रॉय, अभिषेक और आलोक शामिल हैं. तीनों मोबाइल पर ही ड्रग्स बुक करते थे और फिर स्कूटर की डिक्की में रखकर डिलीवरी करते थे. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने अच्छी क्वालिटी की 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले सदर इलाके को टारगेट किया. जानकारी मिली थी कि इस इलाके में सबसे ज्यादा नशे के सौदागर सक्रिय हैं. यह भी जानकारी मिली कि अधिकतर दवाओं का कारोबार बड़े मैदानों के आसपास होता है. इस सूचना पर पुलिस की एक टीम खुद सादे लिबास में सदर इलाके में नशीली दवाएं खरीदने पहुंची. इस दौरान तीन तस्कर 32 पैकेट की डिलीवरी देने आए थे, इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

जमशेदपुर से आता है ड्रग्स: गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि उनके नंबर पूरे रांची में नशे के आदी लोगों के बीच सर्कुलेट हो रहे हैं. ये पूरा कारोबार मोबाइल पर ही चलाते हैं. जब पैसे का भुगतान फोन पर या अन्य ऑनलाइन तरीकों से किया जाता है, तो वे व्यक्तिगत रूप से पैसे देने वाले व्यक्ति को ड्रग्स पहुंचाते हैं. यह ड्रग्स जमशेदपुर से आता है. गिरफ्तार तीनों तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है.

रांची: राजधानी रांची में ड्रग तस्कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. रांची पुलिस ने शहर के युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में राहुल रॉय, अभिषेक और आलोक शामिल हैं. तीनों मोबाइल पर ही ड्रग्स बुक करते थे और फिर स्कूटर की डिक्की में रखकर डिलीवरी करते थे. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने अच्छी क्वालिटी की 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले सदर इलाके को टारगेट किया. जानकारी मिली थी कि इस इलाके में सबसे ज्यादा नशे के सौदागर सक्रिय हैं. यह भी जानकारी मिली कि अधिकतर दवाओं का कारोबार बड़े मैदानों के आसपास होता है. इस सूचना पर पुलिस की एक टीम खुद सादे लिबास में सदर इलाके में नशीली दवाएं खरीदने पहुंची. इस दौरान तीन तस्कर 32 पैकेट की डिलीवरी देने आए थे, इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

जमशेदपुर से आता है ड्रग्स: गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि उनके नंबर पूरे रांची में नशे के आदी लोगों के बीच सर्कुलेट हो रहे हैं. ये पूरा कारोबार मोबाइल पर ही चलाते हैं. जब पैसे का भुगतान फोन पर या अन्य ऑनलाइन तरीकों से किया जाता है, तो वे व्यक्तिगत रूप से पैसे देने वाले व्यक्ति को ड्रग्स पहुंचाते हैं. यह ड्रग्स जमशेदपुर से आता है. गिरफ्तार तीनों तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है.

यह भी पढ़ें: बहकते नन्हें कदम-दिमाग पर छा रहा ड्रग्स का नशा, गर्त में जा रहा भविष्य!

यह भी पढ़ें: Crime News Ramgarh: ब्याज, ड्रग्स और युवा! रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई में जुड़े कनेक्शन

यह भी पढ़ें: महिला पेडलर के सहारे फल फूल रहा नशे का कारोबार, रांची बनती जा रही ड्रग्स की राजधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.