रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस की दबिश के बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे इलाके से बाहर निकल जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के कड़ाई की वजह से वे पकड़े भी जा रहे हैं. इस बार पुलिस ने हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले मामा-भांजे को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया है.
कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी
रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस की सख्ती जारी है. सील इलाके से निकलने और घुसने में पुलिस की पाबंदी है. इस बीच हिंदपीढ़ी के एक मामा-भांजे पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने सील इलाका हिंदपीढ़ी से निकलने की गलती की थी. इस आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए. हालांकि जमानत देकर दोनों को छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला नेजाम नगर निवासी मो. तसलीम और उसका भांजा राजा शमीम हिंदपीढ़ी से बैंक से पैसे निकालने के लिए निकले थे. वापस जैसे लौटकर हिंदपीढ़ी घुसने की कोशिश की, पुलिस ने माम-भांगे को दबोच लिया. दोनों को गिरफ्तारकर थाने ले गई.
दो और मामले दर्ज
इधर, लॉकडाउन उल्लंघन के दो अन्य केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक में खेतमोहल्ला के मो. अजीज और दूसरे में डोमटोली निवासी मो. आशिक और नदीग्राउंड निवासी मुदस्सिर आलम को नामजद आरोपी बनाया गया है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसका उल्लंघन करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे. इधर, सुबह और शाम के समय सभी इलाकों में पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैगमार्च भी किया.