रांची: तुपुदना ओपी के नजदीक खाली जमीन पर कुछ अपराधी कब्जा करने के इरादे से आए थे. इसकी सुचना मिलते ही पुंदाग ओपी प्रभारी मीरा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. प्रशासन को आता देख बदमाश इधर-उधर भागने लगे. टीम ने उन्हें खदेड़कर हथियार के साथ हिरासत में ले लिया है.
डीएसपी राजा मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस को गुरूवार को सफलता मिली है. जमीन पर कब्जा करने के मनसुबे से आए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के नाम हिनू के विशाल कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, वैभव विकास, खोखमाटोली के विवेक रोहन, पीएचइडी कॉलोनी के आदित्य करण सिंह और बिरसा चौक गली निवासी अमित सुरीन हैं.
बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ आधा दर्जन गोली बरामद किया है. इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि ओपी के नजदीक, एक मकान के पीछे खाली जमीन पर कुछ अपराधी कब्जा करने के लिए आए हैं. वहां जाकर उन्होंने मापी भी शुरू कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इन्हें देखते ही बदमाश इधर-उधर भागने लगे. पुलिस बल ने सभी को खदेड़कर धर दबोचा. जब उनकी तालाशी ली गई तो उनके पास से पिस्टल व गोली बरामद हुई. पूछताछ में अपराधियों ने स्विकार किया कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के इरादे से वे आए थे.