रांची: शहर के लालपुर थाना क्षेत्र के लोवर वर्धमान कंपाउंड में रात के अंधेरे में एक कार में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात को परिवारिक विवाद की वजह से अंजाम दिया गया था, जिस शख्स ने कार को आग के हवाले किया था वह कार मालिक का भाई ही निकला. लालपुर थाना क्षेत्र के लोग वर्धमान कंपाउंड के रहने वाले धनंजय सिंह के छोटे भाई शत्रुंजय सिंह नहीं अपने भाई के कार को आग के हवाले कर दिया था.
वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, जांच के दौरान आग लगाने वाले शख्स की जब तलाश शुरू हुई तो उसका चेहरा धनंजय के छोटे भाई शत्रुंजय से मिला, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पारिवारिक विवाद की वजह से लगाया था आग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शत्रुंजय सिंह ने बताया कि उनका अपने ही भाई धनंजय सिंह के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. धनंजय सिंह पारिवारिक संपत्ति को अकेले ही हड़पना चाहते थे. इसे लेकर कई बार उनसे लड़ाई झगड़ा भी हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए उसने देर रात उनकी कार को आग के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- गैर सरकारी अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रस्तावों को नहीं मिला अप्रूवल, विधायक बंधु तिर्की ने सरकार को दिया सुझाव
सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
लालपुर थाना क्षेत्र के लोवर वर्धमान कंपाउंड के रहने वाले धनंजय सिंह की कार को आग के हवाले करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की हेलमेट पहने हुए एक शख्स बाइक से देर रात धनंजय सिंह के घर के बाहर पहुंचता है. घर के बाहर पहुंचते ही वह सबसे पहले कार का शीशा तोड़ता है. सीसा तोड़ने के बाद हेलमेट पहने शख्स ने अपने पास बोतल में रखे ज्वलनशील पदार्थ को अंदर डाल देता है और फिर उसमें आग लगा देता है. खुद भी झुलसा युवक सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है की जिस समय हेलमेट पहने हुए युवक कार में आग लगा रहा होता है. उस दौरान आग की तेज लपटें उठती है, जिसमें वह भी झुलस जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी इन सब का बिना प्रवाह किए कार में आग लगाकर अपने ही बाइक से फरार हो जाता है.