रांची: राजधानी में पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद कुछ सिरफिरे बिना किसी वजह के सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के लालपुर चौक का है, जहां एक सिरफिरे युवक ने वाहन चेकिंग के दौरान कार रोकने पर तेज गति से अपनी कार दौड़ा दी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी उसकी कार की चपेट में आने से बचे.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की अपील, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की केंद्रीय मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
हिरासत में लिया गया युवक
कांटा टोली चौक पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने वायरलेस पर सूचना मिलते ही कार चालक को धर दबोचा और उसे लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कार किसी पूनम सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन उसे एक रांची के बड़े टिंबर मालिक का बेटा चला रहा था. कार चला रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उस पर ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कार को जब्त कर थाना भेज दिया है.