रांची: जिले के मैक्लुस्कीगंज इलाके में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और लूटे हुए 1.72 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. इस अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
अपराधी गिरफ्तार
रांची के ग्रामीण इलाकों में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब होते दिख रही है. यही वजह है कि लगातार ग्रामीण इलाकों से ही अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अपराध की योजना बना रहे चार कुख्यात अपराधी वसीम अंसारी, साहिल अंसारी, अंकित कुमार और राजा सिंह को पुलिस ने धर दबोचा है.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित एक सुनसान जगह पर कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं, सूचना यह भी थी कि जो शराब पी रहे लोगों के पास हथियार भी है, जिसके बाद खलारी डीएसपी मनोज कुमार और मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद दल बल के साथ अपराधियों की तलाश में निकले, पुलिस की गाड़ी देखते ही अपराधियों में भगदड़ मच गई और वे भागने लगे, हालांकि पुलिस ने चार अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं:- रांची के नगड़ी में अपराधियों की करतूत, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट
कई लूट कांडों का खुलासा, पैसे भी बरामद
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से लूटे गए 4 लाख रुपये में से 1.72 लाख बरामद किए गए हैं. वहीं लूट के मोबाइल और लूट में प्रयोग किए गए दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि यह काफी शातिर अपराधी हैं और रांची के ग्रामीण इलाके मैक्लुस्कीगंज खलारी जाने में कई लूट कांड को अंजाम दे चुके हैं.