रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने फुटपाथ दुकानदार से लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम अजय उर्फ विक्की है और वह चुटिया थाना क्षेत्र के हटिया तालाब का रहने वाला है. उसने रांची रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले से लूटपाट की थी. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है (Police arrested 3 accused of robbery and theft).
जानकारी के अनुसार, बजरंगी केसरी नाम का व्यक्ति रांची रेलवे स्टेशन रोड में फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाते हैं. मंगलवार की रात आरोपी पहुंचा और लोहे का पंच दिखाकर उससे से पैसे और मोबाइल लूट लिए. इसी क्रम में उस इलाके से गुजर रही पीसीआर पुलिस ने लूटपाट कर भाग रहने आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया. आरोपी से पास से पुलिस ने लूटा हुआ पैसा और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने सात साल से फरार बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने रातू के कांठीटाड़ निवासी मो इसराइल और मो इस्माइल शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी सुजाता चौक के समीप एक होटल के सामने से 2015 में बाइक की चोरी की थी. उस वक्त से दोनों आरोपी फरार थे. पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी रातू इलाके में है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया.