रांचीः ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुए युवती के हत्याकांड की तफ्तीश के लिए रांची आईजी अखिलेश झा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जवानों के साथ आईजी जंगलों में खुद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश में जुट गए. मामले में सुराग देने वाले को अब पुलिस 50 हजार रूपए का इनाम देगी. पहले की गई थी 25 हजार रूपए देने की घोषणा.
कई लोगों ने देखा शव
राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों से गायब लड़कियों के परिजन भी पुलिस के पास पहुंचे थे. उनमें से कई लोगों ने शव को देखा भी, लेकिन पहचान से इनकार कर दिया. पुलिस ने लगभग 12 से अधिक लोगों का डीएनए जांच के लिए लिया है. वहीं मृत युवती के डीएनए को एफएसएल में सुरक्षित रखवाया गया है, ताकि उसका मिलान प्राप्त डीएनए से करवाया जा सके.
इसे भी पढे़ं: किशोरगंज बवाल: रामेश्वर उरांव ने की निंदा, बाबूलाल के बयान पर किया पलटवार
एसआईटी करेगी जांच
वहीं इस जटिल हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में ओरमांझी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर असित मोदी, साइबर इंस्पेक्टर ममता भी शामिल है. रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा, टीम बेहतर दिशा में काम कर रही है.