रांची: इन दिनों सीमा हैदर की चर्चा पूरे देश में जोर शोर से हो रही है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को एक तरफ समर्थन भी मिल रहा है तो दूसरी तरफ उनके अवैध तरीके से भारत आने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. एक पक्ष उनको शक की नजर से ही देख रहा है. लेकिन पोलैंड से हजारीबाग आई बारबरा पोलाक की कहानी सीमा हैदर से बिल्कुल अलग है.
ये भी पढ़ें- पोलैंड की महिला को इंस्टा पर झारखंड के युवक से हुआ प्यार, बेटी के साथ चली आई सात समंदर पार
सोशल मीडिया पर हजारीबाग के शादाब मल्लिक से दोस्ती हुई और समय के साथ यह रिश्ता प्यार में बदल गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की तलाकशुदा 51 साल की बारबरा पोलॉक अपनी बेटी आनिया पोलॉक के साथ हजारीबाग के कटकमसांडी के छोटे से खुटरा गांव पहुंच गई. शादाब का कहना है कि बारबरा ही मेरे लिए सबकुछ है. उसके एहसान कभी नहीं चुकाए जा सकते हैं. वह अभी से ही बारबरा को अपनी पत्नी की तरह ट्रीट करने लगा है. शादाब ने बताया कि बारबरा चाहती है कि वह उसके साथ पोलैंड में शिफ्ट हो जाए. शादाब की उम्र करीब 29-30 साल है.
हजारीबाग पुलिस कर चुकी है तफ्तीश: पोलैंड की पोलिश भाषा के अलावा टूटी फूटी अंग्रेजी बोल रही बारबरा के पास 2028 तक का टूरिस्ट वीजा है. उसने हजारीबाग के फॉरेन सेक्शन में फॉर्म-सी भी अप्लाई कर दिया है. पेलावल थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले डीएसपी राजीव कुमार के साथ विदेशी महिला के कागजात की जांच की जा चुकी है. वह सही है. यह महिला 26 जून 2023 को दिल्ली आई थी. इसके बाद 15-16 जुलाई को हजारीबाग आई है.
पोलैंड जाने की तैयारी कर रहा है शादाब: विदेशी महिला फिलहाल गोवा जाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि बकौल शादाब वह बी-टेक कर रहा है. इसमें बारबरा हर तरह से आर्थिक मदद कर रही है. वह युवक के घर में ही रह रही है. युवक अपना घर भी बना रहा है. उसमें भी मदद कर रही है. तफ्तीश के दौरान बारबरा ने बताया है कि वह शादाब का वीजा बनाकर पोलैंड ले जाना चाहती है. वह उसी के साथ आगे की जिंदगी तय करना चाहती है.