ETV Bharat / state

रांची में अटल जयंती पर कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन, खूब बही काव्य रस की धारा

Poet seminar cum honor ceremony, झारखंड में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रांची में कवि गोष्ठी के साथ-साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Poet seminar cum honor ceremony
Poet seminar cum honor ceremony
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 8:38 PM IST

रांची में अटल जयंती पर कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन

रांचीः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने ढंग से अटल जी को याद किया जाता रहा. बीजेपी की ओर से 25 दिसंबर को राज्य भर में सुशासन दिवस मनाया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता अलग-अलग जिलों में वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इधर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अटल जी की जयंंती पर उनके चित्र पर नमन कर उन्हें याद किया.

कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह के जरिए किए गए यादः सरकारी राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा वाजपेयी जी को याद किया गया. इस मौके पर राजधानी रांची के डोरंडा में सामाजिक संगठन मां शारदे मंच की ओर से कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के जरिए अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि कवियों के द्वारा दी गई. कवि गोष्ठी में मुजफ्फरपुर से आए संजय पंकज, हरियाणा के प्रीतम नायक, नई दिल्ली की पावनी कुमारी, जमशेदपुर के शैलेंद्र पांडे शैल, रांची की रेणु त्रिवेदी मिश्रा, प्रज्ञा कांत पाठक और नीतू सिन्हा ने कविता पाठ कर खुब तालियां बटोरी.

इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया.अटल समाज सेवा सम्मान के लिए महेंद्र अरोड़ा, राजेंद्र कुमार गांधी, रश्मि रानी, किरण सिंह और भुवन किशोर झा को सम्मानित किया गया. वहीं अटल शिक्षा रत्न सम्मान बीआईटी मेसरा के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह, संत जेवियर कॉलेज रांची के हिंदी विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पांडे और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के प्राचार्य नेहा प्रसाद को प्रदान किया गया. अटल कला रत्न सम्मान सुदीक्षा चौधरी और वीणा श्री को दिया गया, वहीं अटल गो सेवा सम्मान सुक्रिता मिश्रा और विद्यासागर पांडे को दिया गया. इस मौके पर रक्तदान कर मरीजों का जीवन रक्षा करने वाले रक्तवीरों को अटल रक्तवीर सम्मान और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को अटल सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः

अटल बिहारी की 99वीं जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

रांची में अटल जयंती पर कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन

रांचीः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने ढंग से अटल जी को याद किया जाता रहा. बीजेपी की ओर से 25 दिसंबर को राज्य भर में सुशासन दिवस मनाया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता अलग-अलग जिलों में वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इधर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अटल जी की जयंंती पर उनके चित्र पर नमन कर उन्हें याद किया.

कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह के जरिए किए गए यादः सरकारी राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा वाजपेयी जी को याद किया गया. इस मौके पर राजधानी रांची के डोरंडा में सामाजिक संगठन मां शारदे मंच की ओर से कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के जरिए अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि कवियों के द्वारा दी गई. कवि गोष्ठी में मुजफ्फरपुर से आए संजय पंकज, हरियाणा के प्रीतम नायक, नई दिल्ली की पावनी कुमारी, जमशेदपुर के शैलेंद्र पांडे शैल, रांची की रेणु त्रिवेदी मिश्रा, प्रज्ञा कांत पाठक और नीतू सिन्हा ने कविता पाठ कर खुब तालियां बटोरी.

इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया.अटल समाज सेवा सम्मान के लिए महेंद्र अरोड़ा, राजेंद्र कुमार गांधी, रश्मि रानी, किरण सिंह और भुवन किशोर झा को सम्मानित किया गया. वहीं अटल शिक्षा रत्न सम्मान बीआईटी मेसरा के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह, संत जेवियर कॉलेज रांची के हिंदी विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पांडे और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के प्राचार्य नेहा प्रसाद को प्रदान किया गया. अटल कला रत्न सम्मान सुदीक्षा चौधरी और वीणा श्री को दिया गया, वहीं अटल गो सेवा सम्मान सुक्रिता मिश्रा और विद्यासागर पांडे को दिया गया. इस मौके पर रक्तदान कर मरीजों का जीवन रक्षा करने वाले रक्तवीरों को अटल रक्तवीर सम्मान और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को अटल सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः

अटल बिहारी की 99वीं जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Dec 25, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.