ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा, 10 साल का कारावास और 25 हजार रुपया जुर्माना - Ranchi news

रांची में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाई है. 2019 के सोनाहातू थाना से जुड़े मामले में आरोपी को 10 वर्ष की कारावास और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. इससे पहले 14 जून को हुई सुनवाई में पोक्सो के स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था.

POCSO court sentenced 10 years imprisonment to accused for minor girl rape case
पोक्सो कोर्ट
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:11 PM IST

रांचीः नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी छोटूवा उर्फ प्रताप लोहरा को पोक्सो की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इससे पहले अदालत 14 जून को सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया था. सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और मामला सोनाहातू थाना में दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट ने ठहराया दोषी, 17 जून को होगी सजा की बिंदु पर सुनवाई

इससे पहले मंगलवार 14 जून को हुई मामले की कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी छोटूवा उर्फ प्रताप लोहरा को पोक्सो की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराया था. अदालत ने IPC की धारा 363,376 और पॉक्सो 4 में दोषी पाया है. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से पांच लोगों की गवाही हुई. गवाहों और सबूतों को देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी प्रताप लोहरा को दोषी करार दिया. पोक्सो कोर्ट के विशेष जज आसिफ इकबाल की अदालत में ये सुनवाई हुई थी और सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी.



2019 का मामलाः 10 मई 2019 को सोनाहातू थाना क्षेत्र की नाबालिग देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इस दौरान आरोपी प्रताप लोहरा ने पीड़िता के मुंह पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से अगवा कर लिया. आरोपी नाबालिग को सिल्ली ले गया और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा पीड़िता को इसका जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इसके बाद परिजनों ने सोनाहातू थाना में केस दर्ज कराया हालांकि दुष्कर्म की घटना को सिल्ली थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

रांचीः नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी छोटूवा उर्फ प्रताप लोहरा को पोक्सो की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इससे पहले अदालत 14 जून को सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया था. सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और मामला सोनाहातू थाना में दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट ने ठहराया दोषी, 17 जून को होगी सजा की बिंदु पर सुनवाई

इससे पहले मंगलवार 14 जून को हुई मामले की कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी छोटूवा उर्फ प्रताप लोहरा को पोक्सो की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराया था. अदालत ने IPC की धारा 363,376 और पॉक्सो 4 में दोषी पाया है. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से पांच लोगों की गवाही हुई. गवाहों और सबूतों को देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी प्रताप लोहरा को दोषी करार दिया. पोक्सो कोर्ट के विशेष जज आसिफ इकबाल की अदालत में ये सुनवाई हुई थी और सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की गयी थी.



2019 का मामलाः 10 मई 2019 को सोनाहातू थाना क्षेत्र की नाबालिग देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इस दौरान आरोपी प्रताप लोहरा ने पीड़िता के मुंह पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से अगवा कर लिया. आरोपी नाबालिग को सिल्ली ले गया और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा पीड़िता को इसका जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इसके बाद परिजनों ने सोनाहातू थाना में केस दर्ज कराया हालांकि दुष्कर्म की घटना को सिल्ली थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.