ETV Bharat / state

मिशन मोड में बीजेपी: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पीएम करेंगे संबोधित, कार्यक्रम की तैयारी में जुटी बीजेपी - मिशन मोड में बीजेपी

PM will address youth who voted for first time. बीजेपी मिशन 2024 के लिए पूरी तरह जुट गई है. 2024 लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले 18-19 साल के मतदाताओं को पीएम मोदी वर्जुअली संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं.

PM will address youth who voted for first time
PM will address youth who voted for first time
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 4:30 PM IST

हली बार मतदान करने वाले युवाओं को पीएम करेंगे संबोधित

रांची: 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीतने के लक्ष्य की तैयारी में जुटी बीजेपी नए मतदाताओं को साधने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है. 22 जनवरी को नए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं.

पीएम के संबोधन को लेकर झारखंड में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साहिबगंज से पिछले दिनों की गई है. विधायक अनंत ओझा का मानना है कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके लिए पूरे राज्य में तैयारी की जा रही है. देश भर में 5000 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा जहां नए वोटर रहेंगे.

झारखंड में 4,33,774 हैं 18-19 आयुवर्ग के मतदाता: जानकारी के मुताबिक झारखंड में 18- 19 आयु वर्ग के 4 लाख 33 हजार 774 मतदाता हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में अपना मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. पिछली मतदाता सूची की तुलना में 156 प्रतिशत नए मतदाताओं में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. हालांकि 22 जनवरी को नए मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इनकी संख्या में फेरबदल हो सकती है. इसी तरह देशभर में नए मतदाताओं की भारी संख्या देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता सम्मेलन के लिए राष्ट्रव्यापी रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 जारी कर नए मतदाताओं से इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है.

भाजपा विधायक सीपी सिंह कहते हैं कि युवा कल का भविष्य हैं और उसमें राष्ट्र की शक्ति समाहित है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संबोधित करना चाहते हैं तो इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. बहरहाल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे मिशन मोड में है और झारखंड की सभी 14 सीटों के साथ देशभर में 400 सीटों को जीतने के लिए सभी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य को पूरा करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

शुक्रिया मोदी भाईजान के जरिए मुसलमानों को रिझाने में जुटी बीजेपी, प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम

एनडीए का मिशन 2024: सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, आजसू की मांग ने बीजेपी की बढ़ाई परेशानी

हली बार मतदान करने वाले युवाओं को पीएम करेंगे संबोधित

रांची: 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीतने के लक्ष्य की तैयारी में जुटी बीजेपी नए मतदाताओं को साधने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है. 22 जनवरी को नए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं.

पीएम के संबोधन को लेकर झारखंड में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साहिबगंज से पिछले दिनों की गई है. विधायक अनंत ओझा का मानना है कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके लिए पूरे राज्य में तैयारी की जा रही है. देश भर में 5000 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा जहां नए वोटर रहेंगे.

झारखंड में 4,33,774 हैं 18-19 आयुवर्ग के मतदाता: जानकारी के मुताबिक झारखंड में 18- 19 आयु वर्ग के 4 लाख 33 हजार 774 मतदाता हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में अपना मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. पिछली मतदाता सूची की तुलना में 156 प्रतिशत नए मतदाताओं में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. हालांकि 22 जनवरी को नए मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इनकी संख्या में फेरबदल हो सकती है. इसी तरह देशभर में नए मतदाताओं की भारी संख्या देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता सम्मेलन के लिए राष्ट्रव्यापी रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 जारी कर नए मतदाताओं से इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है.

भाजपा विधायक सीपी सिंह कहते हैं कि युवा कल का भविष्य हैं और उसमें राष्ट्र की शक्ति समाहित है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संबोधित करना चाहते हैं तो इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. बहरहाल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे मिशन मोड में है और झारखंड की सभी 14 सीटों के साथ देशभर में 400 सीटों को जीतने के लिए सभी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य को पूरा करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

शुक्रिया मोदी भाईजान के जरिए मुसलमानों को रिझाने में जुटी बीजेपी, प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम

एनडीए का मिशन 2024: सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, आजसू की मांग ने बीजेपी की बढ़ाई परेशानी

Last Updated : Jan 18, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.