ETV Bharat / state

पीएम मोदी का झारखंड दौरा: सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 की फोर्स तैनात - Ranchi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के खूंटी दौरे के लिए आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 जवानों की फोर्स की तैनात की गई है. इसके अलावा दो स्थानों पर हैलीपैड बनाया गया है. मंच से हेलीपैड जाने वाला रास्ता नो मैंस लैंड की तरह रहेगा. यहां किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी. PM Modi visit to Jharkhand.

PM Modi visit to Jharkhand
PM Modi visit to Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 1:47 PM IST

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत सिंह

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 फोर्स की तैनाती खूंटी में की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए अधिकारी लगातार खूंटी में कैंप किए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने पीएम के झारखंड दौरे से पहले सभा स्थल का किया निरीक्षण, कहा- बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री का यहां होना गर्व की बात

खूंटी में दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम: राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी में दो स्थानों पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग मुकम्मल कर ली गई है. पीएम की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट से लेकर खूंटी तक 2000 से ज्यादा अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. खूंटी के दोनों सभा स्थल की सुरक्षा को लेकर एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने मिलकर तैयारी की है. शनिवार को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा भी लिया.

कर्मियों के लिए विशेष पास: सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साउंड समेत अन्य काम करने वाले कर्मियों की पूरी डिटेल्स पुलिस ने ले ली है. सत्यापन के बाद ही सभी कर्मियों को पास निर्गत किया गया है. डीसी-एसपी ने संयुक्त साइन वाले पास से ही कर्मी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर सकते हैं.

छह जोन में बांटा गया कार्यक्रम स्थल: कार्यक्रम स्थल को छह जोन में बांटा गया है. हर जोन में सुरक्षा के प्रभार आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे है. आपातकालीन स्थिति के लिए प्रधानमंत्री के लिए दो कारकेड की भी व्यवस्था गई है. कारकेड में बुलेट प्रूफ वाहन रहेंगे. मंच से हेलीपैड तक जाने के रास्ते को जोन पांच में रखा गया है. यह जोन नो मैंस लैंड की तरह होगा. इस रास्ते पर किसी को आने की इजाजत नहीं होगी.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत सिंह

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 फोर्स की तैनाती खूंटी में की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए अधिकारी लगातार खूंटी में कैंप किए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने पीएम के झारखंड दौरे से पहले सभा स्थल का किया निरीक्षण, कहा- बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री का यहां होना गर्व की बात

खूंटी में दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम: राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी में दो स्थानों पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग मुकम्मल कर ली गई है. पीएम की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट से लेकर खूंटी तक 2000 से ज्यादा अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. खूंटी के दोनों सभा स्थल की सुरक्षा को लेकर एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने मिलकर तैयारी की है. शनिवार को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा भी लिया.

कर्मियों के लिए विशेष पास: सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साउंड समेत अन्य काम करने वाले कर्मियों की पूरी डिटेल्स पुलिस ने ले ली है. सत्यापन के बाद ही सभी कर्मियों को पास निर्गत किया गया है. डीसी-एसपी ने संयुक्त साइन वाले पास से ही कर्मी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर सकते हैं.

छह जोन में बांटा गया कार्यक्रम स्थल: कार्यक्रम स्थल को छह जोन में बांटा गया है. हर जोन में सुरक्षा के प्रभार आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे है. आपातकालीन स्थिति के लिए प्रधानमंत्री के लिए दो कारकेड की भी व्यवस्था गई है. कारकेड में बुलेट प्रूफ वाहन रहेंगे. मंच से हेलीपैड तक जाने के रास्ते को जोन पांच में रखा गया है. यह जोन नो मैंस लैंड की तरह होगा. इस रास्ते पर किसी को आने की इजाजत नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.