रांचीः बदलते दौर के साथ तकनीक के बेहतर इस्तेमाल को लेकर झारखंड पुलिस की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गुजरात में पुलिस टेक्नोलॉजी एक्जिविशन का आयोजन किया. हर राज्य से गृह मंत्रालय ने तकनीकी नोट की मांग की थी. झारखंड समेत देशभर के 12 राज्यों और 9 केंद्रीय एजेंसियों का चयन एक्जिविशन के लिए किया गया था.
झारखंड पुलिस म़ुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस टेक्नोलॉजी एक्जिविशन का दौरा किया था. जहां प्रधानमंत्री ने झारखंड पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तकनीकी की सराहना की. एक्जिविशन में झारखंड पुलिस के प्रतिनिधित्व विशेष शाखा के डीआईजी अखिलेश झा ने की. झारखंड की पुलिस टीम ने नक्सल अभियानों, आपातकालीन परिस्थितियों और आपदा प्रबंधन में किए गए प्रभावशाली कामों की जानकारी एक्जिविशन में दी है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने अदालत में लगाई हाजिरी, कहा- बेल नहीं मिली तो जेल से ही लड़ेंगे चुनाव
किन तकनीकों का पुलिस कर रही इस्तेमाल
- झारखंड पुलिस यूनिफाइड 100 डायल सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है. इस सिस्टम के जरिए 34 लाख लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. इन लोगों की शिकायत पर कार्रवाई भी की गई. महिला और लड़कियों की सुरक्षा के लिए शक्तिएप के इस्तेमाल की जानकारी भी एक्जिविशन में दी गई.
- झारखंड पुलिस ने झारखंड कॉप एप का निर्माण किया है. इस तकनीक से अनुसंधानकर्ता किसी भी कांड की वास्तविक स्थिति एक क्लिक पर पा सकता है. पुलिस 22 फिजिकल सर्वर और 400 वर्चुअल सर्वर का प्रयोग कर रही है.
- ई चालान, समाधान पोर्टल , ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम, कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, नक्सल सूचना सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड डाटा सेंटर की कार्यशैली का प्रदर्शन भी पुलिस टेक्नोलॉजी एक्जिविशन में किया गया. झारखंड पुलिस के शहीदों को भी रोजाना ई श्रद्धांजली एप के जरिए फेसबुक,ट्वीटर पर श्रद्धांजली दी जाती है.