रांचीः झारखंड आज अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज के ही दिन साल 2000 में झारखंड का गठन हुआ था. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों को बधाई दी है.
आज झारखंड स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर झारखंड के लोगों को ढेर सारी बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो.
मेरी कामना है कि झारखंड प्रगति की नित नई ऊंचाइयों को छुए और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध, सशक्त और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे.
इसे भी पढ़ें:- स्थापना दिवस विशेष: किशोर से युवा हुआ झारखंड, कई राजनीतिक घटनाक्रम का बना गवाह
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि झारखंड बहादुरी और करुणा का पर्याय है. इस भूमि के लोग हमेशा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहते हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
वहीं प्रधानमंत्री के बधाई संदेश के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से धन्यवाद. हर पल झारखण्ड का ख्याल रखने के लिए, राज्य की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की ओर से आपका आभार. आपके नेतृत्व में हम भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं.