ETV Bharat / state

झारखंड का 20वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने राज्य की जनता को दी बधाई

झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनका आभार जताया है. बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य के गठन का आज19 वर्ष हो गए हैं.

पीएम मोदी ने झारखंड वासियों को दी बधाई
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:51 AM IST

रांचीः झारखंड आज अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज के ही दिन साल 2000 में झारखंड का गठन हुआ था. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों को बधाई दी है.

आज झारखंड स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर झारखंड के लोगों को ढेर सारी बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो.

PM Modi congratulates on 20th foundation day of Jharkhand
पीएम मोदी ने झारखंड वासियों को दी बधाई

मेरी कामना है कि झारखंड प्रगति की नित नई ऊंचाइयों को छुए और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध, सशक्त और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे.

इसे भी पढ़ें:- स्थापना दिवस विशेष: किशोर से युवा हुआ झारखंड, कई राजनीतिक घटनाक्रम का बना गवाह

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि झारखंड बहादुरी और करुणा का पर्याय है. इस भूमि के लोग हमेशा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहते हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

वहीं प्रधानमंत्री के बधाई संदेश के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से धन्यवाद. हर पल झारखण्ड का ख्याल रखने के लिए, राज्य की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की ओर से आपका आभार. आपके नेतृत्व में हम भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं.

रांचीः झारखंड आज अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज के ही दिन साल 2000 में झारखंड का गठन हुआ था. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों को बधाई दी है.

आज झारखंड स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर झारखंड के लोगों को ढेर सारी बधाई दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो.

PM Modi congratulates on 20th foundation day of Jharkhand
पीएम मोदी ने झारखंड वासियों को दी बधाई

मेरी कामना है कि झारखंड प्रगति की नित नई ऊंचाइयों को छुए और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध, सशक्त और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे.

इसे भी पढ़ें:- स्थापना दिवस विशेष: किशोर से युवा हुआ झारखंड, कई राजनीतिक घटनाक्रम का बना गवाह

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि झारखंड बहादुरी और करुणा का पर्याय है. इस भूमि के लोग हमेशा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहते हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

वहीं प्रधानमंत्री के बधाई संदेश के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से धन्यवाद. हर पल झारखण्ड का ख्याल रखने के लिए, राज्य की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की ओर से आपका आभार. आपके नेतृत्व में हम भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं.

Intro:जमशेदपुर । टाटानगर राउरकेला रेल खंड में बिसरा स्टेशन के पास नए बन रहे तीसरी लाइन में नन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण इस रेलमार्ग में लगातार 12 दिनों तक रेल सेवा प्रभावित होगी इस कारण इस मार्ग में चलने वाले कई यात्री गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होगा। वही इसका असर टाटानगर स्टेशन में से खुलने वाली यात्रियों गाङियो में भी पड़ेगा ।वहीं रेल प्रशासन ने इस मार्ग में चलने वाले दो एक्सप्रेस सहित पांच पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया है ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है



Body:अधिसूचना के मुताबिक रद्द होने वाली ट्रेन
1.58113/58114 टाटानगर-विलासपुर पैसेंजर 15 नवंबर से 26 तक रद्द रहेगी
2 ,58111 टाटा -एतवारी पैसेंजर 15नवबंर 26नवंबर तक टाटानगर से रद्द रहेगी ।
3.58112 एतवारी -टाटा पैसेंजर 14 नवबंर से 25 नवबंर एतवारी से रद्द रहेगी ।
4।68025 : चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमो पैसेंजर 15 नवंबर से 27 नवंबर तक चक्रधरपुर से रद्द रहेगी।
5. 68026 राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा मेमो पैसेंजर 14 नवंबर से 26 नवंबर तक राउरकेला से रद्द रहेगी।
6. 22885 लोकमान्य तिलक- टाटानगर अंतोदय एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16 नवंबर ,19 नवंबर और 23 नवंबर को रद्द रहेगी।
7. 22886 टाटा नगर -लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस टाटानगर से 14 नवंबर, 17 नवंबर ,21 नवंबर और 24 नवंबर को रद्द रहेगी
8,:: 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 16 नवंबर और 23 नवंबर को पटना से रद्द रहेगी।
9. 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस बिलासपुर से 15 नवंबर और 22 नवंबर को रद्द रहेगी



Conclusion:संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
18404 बड़बिल राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर तक ही 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जाएगी।
18403 राउरकेला- बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 नवंबर से 27 नवंबर तक चक्रधरपुर से प्रस्थान करेगी ।यह ट्रेन राउरकेला और चक्रधरपुर के बीच रद्द रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.