रांचीः मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर और खूंटी के दौरे को लेकर रांची एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक रांची एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की 11 सदस्य टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को झारखंड में हो रहे चुनाव को लेकर का फीडबैक दिया.
वहीं, प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपना फीडबैक दिया.
ये भी पढ़ें- धनबाद में नक्सलियों का दुस्साहस, पोस्टरबाजी कर वोट बहिष्कार की दी चेतावनी
प्रधानमंत्री से मिलने 11 लोगों की टीम गई थी. जिसमें रविनाथ झा, भानु जालान, सूरज गुप्ता, वरुण कांत, कुमार कुणाल, अजित दुबे, रोहित शारदा, राज श्रीवास्तव, छवि विरमानी, ब्रजेश चंद्र विद्यार्थी, विनय जायसवाल शामिल रहे.