रांचीः राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट हिदपीढ़ी में पुलिस की सख्ती बरकरार है. शुक्रवार की शाम के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया. फ्लैगमार्च में सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तीन गिरफ्तार ,90 को नोटिस
हिंदपीढ़ी में बेवजह घूमते नजर आए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरे दिन थाने में रखने के बाद देर रात जमानत पर रिहा किया गया, जबकि 90 लोगों को धारा 107 के तहत नोटिस का तामिला कराया गया और पीआर बॉंड भरवाया गया है. इधर, भट्ठी चौक के पास लाहकोठी निवासी मो रफीक चिकन दुकान खुला पाया गया. वहीं मंगल टावर के पास थर्ड स्ट्रीट गली निवासी पुरुषोत्तम मालाकार बेवजह सड़क पर घूम रहे थे, जबकि बंशी चौक निवासी सड़क पर ऑटो लेकर बेवजह निकले थे. इन सभी पर केस दर्ज किया गया. पूरे इलाके में पुलिस के वरीय अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इधर, शहर भी एक्शन में पुलिस, ई-रिक्शा सवारी करते पकड़ा गया
शहर के अन्य इलाकों में भी पुलिस की सख्ती जारी है. बेवजह सड़कों पर दिखाई देने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को ओवरब्रीज के पास ई-रिक्शा पर सवार तीन लोगों देखा गया. इसी दौरान कोतवाली यातायात थाना प्रभारी ने ई-रिक्शा पर कार्रवाई की. ई-रिक्सा पर चालक दीपाटोली पुंदाग निवासी सोनु अंसारी, कड़रु हज हाउस के पास रहने वाले मो निजामुद्दीन वदीपाटोली पुंदाग निवासी मो फिरोज सवार थे. जब यातायात थाना प्रभारी तीनों सेपुछताछ किया तो पता चला कि बेवजह सड़क पर निकले थे. इसके बाद ई-रिक्सा और तीनों आरोपियों को चुटिया थाना के हवाले कर दिया गया.
बिना पास श्राद्धकर्म करने और 29 वाहन चालकों के खिलाफ एफआइआर
शुक्रवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 29 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने का निर्देश दिया गया है लेकिन चुटिया इलाके में स्थित एनटीपीसी के नजदीक विनायक भवन के पास श्राद्ध कर्म के कारण भीड़ जमी थी. इंदिरा गांधी चौक से स्टेशन रोड स्थित हनुमान रोड तक वाहनों की लाईन लगी थी. छानबीन में पुलिस को पता चला कि विनय कुमार श्राद्ध कर्म के लिए जिला प्रशासन से पास नही लिया गया था. पुलिस ने विनय कुमार के खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज कर लिया है.