रांची: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की 4 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को एक बार फिर एनआईए ने कोर्ट के समक्ष दिनेश गोप को पेश किया. सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए के वकील ने एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश एम के वर्मा से दिनेश गोप को एक दिन और रिमांड पर लेने की मांग की. एनआईए वकील के द्वारा दी गई दलील सुनने के बाद न्यायाधीश एमके वर्मा ने एनआईए के आग्रह को मानते हुए एक दिन के लिए दिनेश गोप की रिमांड अवधि को बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें- एनआईए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को लेकर पहुंची सिमडेगा, निशानदेही पर की गयी छापेमारी
20 मई को एनआईए द्वारा दिल्ली से दिनेश गोप गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे रांची लाया गया. रांची आने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने कोर्ट से 8 दिन की रिमांड अवधि की मांग दिनेश गोप के लिए की थी. जिसकी अनुमति एनआईए के न्यायधीश के द्वारा दी गई. 8 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जब दिनेश गोप को जेल भेज दिया गया तो फिर बीच में ही जेल से ही एनआईए ने उसे रिमांड अवधि पर 4 दिन के लिए लिया.
कुल 12 दिन का रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से सोमवार को एनआईए के अधिकारियों ने कोर्ट से अतिरिक्त एक दिन की रिमांड अवधि मांगी. जिसकी अनुमति एनआईए के कोर्ट ने दे दी है. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर दिनेश गोप को एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मामले में ईडी की विशेष कोर्ट में नियमित प्रक्रिया के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. पेशी के दौरान पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत अतिरिक्त 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मनरेगा घोटाला मामले में वर्ष 2022 से ही जेल में बंद है. उन्होंने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. जिसकी सुनवाई सितंबर माह में होगी. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूजा सिंघल को अभी और कितना समय तक जेल में रहना पड़ेगा.