ETV Bharat / state

PLFI नक्सली तुलसी पाहन गिरफ्तार, टेंट हाउस कारोबारी के घर फायरिंग में शामिल होने की आशंका - पीएलएफआई नक्सली तुलसी पाहन की गिरफ्तारी

पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली तुलसी पाहन को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मंगलवार को पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है.

PLFI Naxalite Tulsi Pahan arrested in Ranchi
PLFI नक्सली तुलसी पाहन गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 9:10 PM IST

रांची: पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली तुलसी पाहन को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी रांची के अनगड़ा इलाके से किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मंगलवार को पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है. पीएलएफआई ने पत्र जारी कर पुलिस से मांग की है कि वह तुलसी पाहन को जल्द से जल्द कोर्ट में प्रस्तुत करे.

मंगलवार को हो सकता है मामले का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, तुलसी पाहन की गिरफ्तारी के बाद उसे गुप्त स्थान पर रख पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मिली जानकारी पर राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. तुलसी पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. बताया जा रहा है कि बीते 13 नवंबर की देर रात सुर्या टेंट हाउस के मालिक सुर्यनारायण गुप्ता के घर हुई फायरिंग और उनसे रंगदारी मांगे जाने में भी वह शामिल था. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. इधर, तुलसी की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई की ओर से एक पर्चा जारी कर पुलिस को चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि जल्द से जल्द तुलसी को कोर्ट में प्रस्तुत करें, अन्यथा खूंटी और गुमला बंद कराया जाएगा. हालांकि, तुलसी की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-रांची के बिहार क्लब में संपन्न हुआ चित्रगुप्त पूजा, कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा गया ख्याल

पांच साल पहले तुलसी पाहन को भेजा था जेल

पांच साल पहले रांची पुलिस ने तुलसी पाहन और उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस समय एक बड़े नेता की हत्या की साजिश रची गई थी. जेल से छूटने के बाद वह फिर रंगदारी की मांग में जुट गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद वह दबोचा गया. पुलिस को जानकारी मिली है कि हाल के दिनों में रांची में पीएलएफआई नक्सली संगठन की ओर से ही कारोबारियों को धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे और सभी मामलों में तुलसी पाहन का हाथ था.

रांची: पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली तुलसी पाहन को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी रांची के अनगड़ा इलाके से किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. मंगलवार को पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है. पीएलएफआई ने पत्र जारी कर पुलिस से मांग की है कि वह तुलसी पाहन को जल्द से जल्द कोर्ट में प्रस्तुत करे.

मंगलवार को हो सकता है मामले का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, तुलसी पाहन की गिरफ्तारी के बाद उसे गुप्त स्थान पर रख पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मिली जानकारी पर राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. तुलसी पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. बताया जा रहा है कि बीते 13 नवंबर की देर रात सुर्या टेंट हाउस के मालिक सुर्यनारायण गुप्ता के घर हुई फायरिंग और उनसे रंगदारी मांगे जाने में भी वह शामिल था. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. इधर, तुलसी की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई की ओर से एक पर्चा जारी कर पुलिस को चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि जल्द से जल्द तुलसी को कोर्ट में प्रस्तुत करें, अन्यथा खूंटी और गुमला बंद कराया जाएगा. हालांकि, तुलसी की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस ने अब तक नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-रांची के बिहार क्लब में संपन्न हुआ चित्रगुप्त पूजा, कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा गया ख्याल

पांच साल पहले तुलसी पाहन को भेजा था जेल

पांच साल पहले रांची पुलिस ने तुलसी पाहन और उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस समय एक बड़े नेता की हत्या की साजिश रची गई थी. जेल से छूटने के बाद वह फिर रंगदारी की मांग में जुट गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद वह दबोचा गया. पुलिस को जानकारी मिली है कि हाल के दिनों में रांची में पीएलएफआई नक्सली संगठन की ओर से ही कारोबारियों को धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे और सभी मामलों में तुलसी पाहन का हाथ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.