रांचीः पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने थाने का पदभार संभालने के बाद थाना परिसर में क्राइम कंट्रोल को लेकर प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, समाजसेवियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए थानेदार ने कहा कि वे सभी आम जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के लिए निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए कार्य करेंगे, ताकि क्राइम पर लगाम लगाया जा सके. सभी का सहयोग मिलेगा तभी जनता उन सभी लोगों और पुलिस पर विश्वास करेगी.
और पढ़ें- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर कांग्रेस का पलटवार, कहा लालू यादव के फोबिया से ग्रसित हो गई है भाजपा
लोगों ने भी रखी अपनी बात
बैठक में क्राइम कंट्रोल को लेकर पिठोरिया चौक, कोनकी चौक, बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी अनिवार्य रुप से लगाने का बात हुई. जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. जिला परिषद सदस्य हकिम अंसारी ने कहा कि अगर पुलिस को जनता का सहयोग मिलेगा तो अपराध पर नकेल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को गली-मोहल्ले, गांवों में जगह-जगह बिक रही शराब और प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए.
जाम की समस्या का होगा निदान
वरिष्ठ समाजसेवी अनील केशरी ने कहा कि पिठोरिया चौक में पार्किंग नहीं होने के कारण प्रति दिन सड़क जाम से आम लोगों को परेशानी होती है. विशेषकर साप्ताहिक बाजार और पर्व-त्योहार के अवसर पर घंटों सड़क जाम हो जाता है, जिसपर थानेदार ने प्रतिनिधियों से कहा कि चौक के अगल-बगल खाली जगह का चयन करें, जिसे पार्किंग स्थल बनाकर बेरोजगार युवकों से संचालित कराई जाएगी.