रांची: पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस बीच मजदूरों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए सामाजिक संगठनों द्वारा पिठोरिया कोरोना राहत टीम का गठन किया गया. इसके तहत गरीब असहाय और जरूरतमंद को चिन्हित कर उनके घर राहत किट पहुंचाई गई. पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के हाथों राहत सामग्री जरूरतमंदों को दी गई. राहत सामग्री में आलू, चावल, सरसों का तेल, दाल, साबुन, बिस्किट जैसी कई आवश्यक सामग्री दी गई.
इस बारे में सामाजिक संगठन पिठोरिया कोरोना राहत टीम के सदस्य रमेश कुमार का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी के सहयोग से एक टीम का गठन किया गया है. इसमें वैसे घरों को चिन्हित किया गया है, जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए मजदूरों के घर राहत सामग्री देने का काम किया गया है. साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों से निवेदन किया गया कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर आवश्यक सामग्री देने का काम किया जाए, ताकि कोई भी आपात स्थिति में भुखमरी का शिकार नहीं हो.