रांचीः झारखंड में गढ़वा और पलामू जिले में नॉर्मल पेट्रोल की कीमत कुछ दिनों पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर हो गया था. अब राजधानी रांची में भी नॉर्मल पेट्रोल शतक पार हो गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर नॉर्मल पेट्रोल 100.20 रुपये प्रति लीटर, तो इंडियन और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर कीमत 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 से 38 पैसे की हुई बढ़ोतरी के बाद नॉर्मल पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में पहुंच गया है. इससे आम जनता काफी परेशान है.
यह भी पढ़ेंःFuel price at Dussehra 2021: पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार शतक, दशहरा पर पूर्वी सिंहभूम में राहत
डीजल भी शतक के करीब
राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, तो डीजल की कीमत भी शतक लगाने से महज 23 पैसे दूर है. राजधानी में डीजल 99.77 रुपये बिक रही है.
महंगाई से आमलोग परेशान
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान हैं. खासकर मध्यम वर्ग के लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. पेट्रोल खरीदने पहुंचे सूर्यकांत और परवेज कहते हैं कि 10 पैसे घटाकर 40 पैसे बढ़ाने की रणनीति पर सरकार चल रही है. लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोगों की कमर टूट रही है. हरमू के दुलारी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आये सूर्यकांत कहते हैं कि इस सरकार में स्थिति और खराब हो गयी है. पहले कांग्रेस की सरकार में भी मूल्य वृद्धि होती थी, लेकिन ऐसा नहीं होता था.
विकास पर पैसा हो रहा खर्च
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच भाजपा नेता और रांची नगर निगम के पार्षद अरुण कुमार झा पेट्रोल खरीदने पंप पर पहुंचे. ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पैसे चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता से पैसा लेकर सरकार जनता के विकास पर खर्च कर रही है, इसलिए पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है.