रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद रविवार को फिर बढ़ गए. शनिवार को रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो और पलामू जैसे बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इससे आम लोगों को राहत मिली थी. लेकिन अगले दिन एक बार फिर महंगाई का तड़का लगा और 11 दिन बाद रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. इस दिन रांची में पेट्रोल 98.93 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.97 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि शनिवार को रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजर 91.56 रुपये प्रति लीटर बिका था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में भाषा विवाद फिर से शुरू, मैथिली-उर्दू के साथ नाइंसाफी का आरोप, मामला पहुंचा हाई कोर्ट
जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.87 रुपये प्रति लीटर
रविवार को झारखंड के जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल 98.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. शनिवार को यहां पेट्रोल 98.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.48 रुपये प्रति लीटर बिका था, जबकि शुक्रवार को भी यहां पेट्रोल-डीजल के दाम यही थे. इससे पहले यहां गुरुवार को पेट्रोल डीजल सस्ते हुए थे. यहां चार दिन बाद यहां गुरुवार को पेट्रोल का दाम 52 पैसा और डीजल का भाव 51 पैसा गिरा था.
धनबाद, बोकारो और पलामू में भी बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से रविवार झारखंड के लोगों के लिए परेशानी भरा है. इस दिन झारखंड के सभी प्रमुख शहर में ईंधन के मूल्य में तेजी देखी गई. सभी जगह पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार के मुकाबले बढ़े. इससे धनबाद, बोकारो और पलामू समेत सभी शहरों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को धनबाद में पेट्रोल के दाम 98.81 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 99.08 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 100.85 रुपया प्रति लीटर रहा, जबकि इस दिन डीजल का भाव धनबाद में 91.83 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 92.11 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 93.88 रुपया प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर | पेट्रोल | डीजल |
रांची | 98.93 (+0.41) | 91.97 (+0.41) |
जमशेदपुर | 98.87 (+0.42) | 91.89 (+0.41) |
धनबाद | 98.81 (+0.23) | 91.83 (+0.22) |
बोकारो | 99.08 (+0.30) | 92.11 (+0.30) |
पलामू | 100.85(+0.34) | 93.88(+0.34) |
पलामू में पेट्रोल के दाम 101 के करीब
पिछले 11 दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आए हैं. शनिवार को पलामू में पेट्रोल 100.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपया प्रति लीटर बिका. जबकि अगले दिन रविवार को इसमें 34 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. इस दिन पलामू में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इससे पहले शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले पलामू जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम में 34 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.