रांचीः झारखंड में सोमवार को पेट्रोल डीजल कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ था. मंगलवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कहीं उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. लेकिन बुधवार को बोकारो में महंगा तो धनबाद में सस्ता हुआ है. इससे राज्य में 99 रुपये के नीचे पेट्रोल और 92 रुपये के नीचे डीजल बिक रहा है.
यह भी पढ़ेंःPetrol Diesel Price Today: झारखंड में आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
राजधानी रांची में पिछले चार दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है. रविवार को 59-59 पैसे की गिरावट दर्ज की गयी थी. इसके बाद से पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाया या घटाया नहीं गया है. बुधवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. इससे जिले में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जमशेदपुर में पेट्रोल डीजल के दाम
जमशेदपुर में पिछले तीन दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. रविवार को पेट्रोल के दाम में 52 पैसे और डीजल के दाम में 51 पैसे की बढ़ोतरी की गयी. इसके बाद से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 98.97 रुपये और डीजल 91.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
धनबाद में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
धनबाद में सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम में 20-20 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. लेकिन मंगलवार को दोनों की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. वहीं बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम 52-52 पैसे कम किये गये हैं. इससे जिले में पेट्रोल 98.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बोकारो में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
बोकारो में सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम 14-14 पैसे घटाये गये थे. मंगलवार को दोनों की कीमतों में कोई बदलान नहीं किया गया. लेकिन बुधवार को पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 7 पैसे महंगा हो गया है. इससे जिले में पेट्रोल 98.86 रुपये और डीजल 91.88 रुपये प्रति लिटर बिक रहा है.
देवघर में पेट्रोल डीजल
देवघर में पिछले चार दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. बुधवार को भी दोनों के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे जिला में पेट्रोल 98.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.