रांची: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए झारखंड हाइ कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हैंड सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने और राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की मांग की गयी है.
हजारीबाग में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. हाई कोर्ट के अधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार ने याचिका दायर की है. उस याचिका पर कल शुक्रवार 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश की बेंच में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. प्रार्थी ने याचिका में बताया है कि हजारीबाग में कोरोना पॉजेटिव मरीज पाये जाने के बाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मरीज दो दिनों तक बाहर निकल कर सड़क पर खाना खाया था. अलग दुकान पर जाकर चाय पी तथा दवा दुकान में दवा भी खरीदा था. इस कारण हजारीबाग में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
बता दें कि हजारीबाग में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. उसे प्रभावी ढंग से पालन करवाने के लिए अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.