रांची: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के ओर से खरीदी गई जमीन विवाद में फिर एक नई याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. जिस खाता में सांसद की पत्नी ने जमीन खरीदी है, उसी खाता में अनिल कुमार वर्णवाल ने भी जमीन खरीदा है. उनके खिलाफ भी डीसी कार्यालय में मामला चल रहा है. उसी मामले पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया है कि डीसी के ओर से जमीन का जो निबंधन रद्द किया गया है, वह गलत है, उन्हें फिर से बहाल की जाने की मांग की गई है.
इसे भी पढे़ं: सीएम के मानहानि मामले में नौ फरवरी को अगली सुनवाई, ट्विटर ने नहीं दाखिल किया जवाब
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी की ओर से एलोकेशी धाम देवघर में जो जमीन खरीदी गई है. उसके निबंधन को रद्द करने को लेकर विष्णुकांत झा और किरण कुमारी ने आवेदन दिया था. देवघर डीसी ने उनके आवेदन पर सुनवाई के बाद सांसद की पत्नी के खरीदे गए जमीन की निबंधन को रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ एफआईआर करने का भी आदेश दिया था. डीसी के उसी आदेश के खिलाफ अनिल कुमार वर्णवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.