रांची: राजधानी रांची में सरकारी जमीन की धड़ल्ले से हो रही खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने जनहित याचिका याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि, राज्य में सिर्फ राजधानी रांची का एक उदाहरण लें तो सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन सिर्फ रांची में बेची गई है तो पूरे राज्य का आंकड़ा ले तो यह कितना बड़ा होगा.
यह भी पढ़ेंः रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह की जमानत याचिका खारिज
उन्होंने आरोप लगाया है कि, सरकारी जमीन को अवैध तरीके से जमीन माफिया, राजनीति संरक्षण प्राप्त एवं नेताओं की मिली-भगत से धड़ल्ले से बेची जा रही है.
सरकार द्वारा जिस जमीन को बेचे नहीं जाने की सूची में डाला गया है. उस जमीन को कैसे बेचा जा रहा है? इसकी सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत से सरकारी जमीन को खाली कराने की भी मांग की है.