रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका (petition challenging election of Speaker ) पर बुधवार 12 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष (Speaker Rabindranath Mahto) की ओर से जवाब पेश किया गया.
बता दें कि संतोष हेंब्रम ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती दी है, उसी याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मामले में जवाब दायर किया गया. स्पीकर ने अपने जवाब में कहा कि कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत एवं बेबुनियाद हैं. इस मामले में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने उन पर लगे आरोपों पर कोर्ट में जवाब भी दाखिल किया. स्पीकर ने अपने जवाब में कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से याचिका दायर की गई है.
इससे पहले याचिकाकर्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके चुनाव को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि रबीन्द्रनाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने का आग्रह किया है.
याचिकाकर्ता ने महतो के खिलाफ लड़ा था चुनावः बता दें कि जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से रबीन्द्रनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव जीता है. प्रार्थी ने भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था और पराजित हो गया था. जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में चुनाव को चुनौती दी.