रांचीः जिस पति का बंटवारा तीन-तीन दिनों के लिए हुआ था, उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. जिसके बाद उसकी एक पत्नी उसके बचाव में उतर आई है. ऐसा माना जा रहा है पुलिस की छापामारी से पहले ही पहली पत्नी ने उसे भगा दिया. जब पुलिस गिरफ्तारी का दबाव बनाई तो पत्नी बचाव में कह रही कि उसे हाजिर करने का दबाव बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांची: मुकेश झा सहित तीन को इटालियन पिस्टल से मारी गई थी गोली, शूटर बिहार से गिरफ्तार
पिछले साल हुआ था पति का बंटवारा
रांची में सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो का मामला बीते 15 जनवरी 2020 को सदर थाना पहुंचा था. उस समय पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी द्वारा नहीं रखने का आरोप लगाया था. पहली पत्नी दूसरी पत्नी के साथ नहीं रखने का दबाव दी थी. इस किचकिच के बीच पुलिस के सामने अनोखा समझौता हुआ था. जिसमें तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने और एक दिन छुट्टी की डील हुई थी. यह डील जब कुछ ही दिन में टूट गई तो दूसरी पत्नी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा एफआइआर दर्ज करा दी थी. अब इस मामले में कोर्ट की ओर से वारंट जारी हुआ है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
क्यों निकला गिरफ्तारी का वारंट
सदर इलाका के तिरिल रोड निवासी राजेश महतो पत्नी और बच्चा को छोड़ प्रेमिका संग फरार हो गया था. इसकी शिकायत पत्नी ने सदर थाना में की थी. इधर जो खुद को दूसरी पत्नी बता रही थी, उसके परिजनों ने भी अपहरण का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ने प्रेमिका जो अब दूसरी कथित पत्नी और पति को बरामद कर थाना ले आई थी. इसके बाद प्रेमिका के सामने जब राजेश की पत्नी सामने आई तो राज खुला कि वह शादीशुदा है. जबकि उस समय उसने खुद को कुंवारा बताकर प्रेमिका को भगाया था. उस समय प्रेमिका ने शादी की बात का खुलासा कर खुद को दूसरी पत्नी स्वीकारी थी. लेकिन बात बिगड़ी तो यौन शोषण की एफआइआर दर्ज करा दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में चोर गिरोह का दस सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी वाला बन करता था घरों की रेकी
शादी का राज खुलने पर हो गया था झगड़ा
राज खुलने के बाद पत्नी और प्रेमिका में झगड़ा हो गया था. बाद में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमिका और पत्नी ने समझौता कर लिया. यह डील हुई कि दोनों के लिए पति का बंटवारा होगा. इसलिए सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी, तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, एक दिन अपना काम करेगा, वह कहीं आ-जा सकता है. यह समझौता लिखित तौर पर हुई थी, इसकी कॉपी दोनों ने लिया था.