रांचीः मुआवजा नहीं मिलने से असंतुष्ट जमीन मालिकों ने बुंडू में रांची-टाटा फोरलेन काम को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान एक जमीन मालिक भी घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद बुंडू एसडीओ सरोज तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
एसडीओ के साथ डीएसपी अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी राजकुमार यादव, सीओ राजीव कुमार और बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फोरलेन निर्माण के कार्य को दोबारा शुरू कराया.
ये भी पढ़ें- 40 साल बाद पूरा होगा गिरिडीह के लोगों का सपना, 28 अगस्त को कोनार नहर का CM करेंगे उद्घाटन
आंदोलनकारी भू-स्वामियों ने आरोप लगाया कि साल 2016 में भू-अर्जन विभाग द्वारा नोटिस भेजकर उनकी जमीन फोरलेन के लिए अधिगृहित कर ली गई, लेकिन, मुआवजा अबतक नहीं मिला. इनकी मांग है कि या तो उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिले या फिर उनकी जमीन वापस लौटाई जाए.
प्रोजेक्ट मैनेजर सुकांतो घोष ने कहा कि फोरलेन के लिए वर्तमान रोड के दोनों ओर 45-45 मीटर जमीन एनएचएआई की है और कार्य इसी के अंदर किया जा रहा है. मुआवजा और जमीन वापसी के निर्णय का अधिकार भू-अर्जन विभाग का है. वहीं दूसरी ओर भूअर्जन विभाग के अमीन जमील अख्तर ने कहा कि उक्त जमीन मालिकों को पूर्व में नोटिस तो भेजा गया था, लेकिन बाद में उनकी जमीन अधिग्रहित नहीं करने का निर्णय लिया गया था. यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि उनकी जमीन 45 मीटर के अंदर नहीं आए थे. उन्होंने कहा कि भूस्वामियों के अनुरोध करने पर पुनः डीनोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.