रांची: राजधानी में हल्की बारिश होने पर भी सड़के नालियों में तब्दील हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को थोड़ी देर की बारिश के बाद देखने को मिला. वहीं, कई इलाकों में नालियों का पानी सड़क पर आ गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नालियों की सफाई व्यवस्था ने निगम की पोल खोल कर रख दी.
दरअसल, राजधानी में हुई तेज बारिश ने निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जिसके कारण नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. जिससे चलने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, निगम की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि शहर के नालों की सफाई लगातार की जाती रही है, लेकिन थोड़ी देर की बारिश के कारण सड़क पर नालियां बहना शुरू हो गई. इससे साफ पता चलता है कि निगम के दावे फेल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में तैयार होने लगी विकास की बुनियाद, ईट भट्ठों में काम शुरू
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होना जरूरी है. जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम पर है, लेकिन कहीं ना कहीं कुछ देर की बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी.