ETV Bharat / state

रांची में बैंक में खाता खुलवाने के लिए लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन की अपील को किया अनसुना - रांची में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

रांची के झारखंड ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमर गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहें, लेकिन लोग खाता खुलवाने की होड़ में प्रशासन की अपील को अनसुना करते दिखे.

रांची में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
people broke rule of social distancing in ranchi
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:18 PM IST

रांची: राजधानी के बरियातू स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमर गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार की ओर से गरीबों के खाते में कुछ पैसे भेजे जाने की सूचना लोगों को मिली थी. इसे लेकर लोग अपना खाता खुलवाने के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक में पहुंच गए.

लोगों में खाता खुलवाने की होड़
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहे, लेकिन लोग खाता खुलवाने की होड़ में प्रशासन की अपील को अनसुना करते दिखे. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह बताते हैं कि सभी बैंक नहीं खुले रहने की वजह से लोगों की भीड़ पिछले तीन-चार दिनों से इसी बैंक में उमड़ रही है और बैंक में मात्र 3 स्टाफ होने के कारण खाता खुलवाने की प्रक्रिया में भी गति नहीं हो पा रहा है. इसीलिए भीड़ में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.

ये भी पढ़ें- राहतः जमशेदपुर में 555 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, सभी आइसोलेशन वार्ड में

कोरोना संक्रमण को बढ़ावा

बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से करुणा के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन अपनी जरूरतों को देखते हुए लोग जान की परवाह किए बगैर भीड़ में इकट्ठे होते जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं संक्रमण को बढ़ावा देता नजर आ रहा है.

रांची: राजधानी के बरियातू स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमर गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार की ओर से गरीबों के खाते में कुछ पैसे भेजे जाने की सूचना लोगों को मिली थी. इसे लेकर लोग अपना खाता खुलवाने के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक में पहुंच गए.

लोगों में खाता खुलवाने की होड़
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहे, लेकिन लोग खाता खुलवाने की होड़ में प्रशासन की अपील को अनसुना करते दिखे. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह बताते हैं कि सभी बैंक नहीं खुले रहने की वजह से लोगों की भीड़ पिछले तीन-चार दिनों से इसी बैंक में उमड़ रही है और बैंक में मात्र 3 स्टाफ होने के कारण खाता खुलवाने की प्रक्रिया में भी गति नहीं हो पा रहा है. इसीलिए भीड़ में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.

ये भी पढ़ें- राहतः जमशेदपुर में 555 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, सभी आइसोलेशन वार्ड में

कोरोना संक्रमण को बढ़ावा

बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से करुणा के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन अपनी जरूरतों को देखते हुए लोग जान की परवाह किए बगैर भीड़ में इकट्ठे होते जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं संक्रमण को बढ़ावा देता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.