रांची: राजधानी के एदलहातू निवासी राजू गोप के आठ वर्षीय पुत्र शौर्य की हत्या के बाद स्थानीय लोगों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बरियातू थाना और रिम्स अस्पताल के पास घंटों तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे थे. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढे़ं-Murder in Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेलर हैं शौर्य के पिता, शौर्य हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित
लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोपः इस दौरान सड़क पर बैठे लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की जान गई है. तीन मार्च को ही बच्चा गायब हुआ था. ऐसे में उसे ढूंढने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरती. जिस वजह से चार दिन के बाद बच्चे का शव परिजनों को मिला.इस मौके पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जय सिंह यादव और अनीता यादव ने कहा कि लोगों का आक्रोश जायज है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें यह आश्वस्त किया गया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी.
मामले में एदलहातू ओपी के एएसआई को किया गया सस्पेंडः वहीं लोगों के विरोध और घटना को लेकर एदलहातू ओपी में पोस्टेड एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. मृतक के परिजनों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वस्त किया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी.
दो घंटे तक जाम रही सड़क, वाहनों की लगी लंबी कतारः इस दौरान आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वो ऐसे ही सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे.वहीं लोगों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. इस कारण मेडिकल चौक से लेकर राजभवन तक और बूटी मोड़ चौक तक लंबा जाम लग गया था. एंबुलेंस को भी सड़क पार कराने के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन पुलिस प्रशासन के आग्रह पर आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को जाने दिया, लेकिन कई निजी गाड़ियों को सड़क पर घंटों तक रोक कर रखा. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः वहीं पूरे मामले पर राजधानी की सिटी एसपी शुभांशु जैन ने कहा कि बच्चे का शव मिलने के बाद हत्यारे को खोजने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जितने भी सस्पेक्ट्स हैं उनके ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी संदेहास्पद लोगों से विस्तार तरीके से पूछताछ की जाएगी. शक के आधार पर पुलिस बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में छापेमारी भी कर रही है.