ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में ऑपरेशन सतर्क अभियान, दो लोग गिरफ्तार - रांची रेलवे स्टेशन पर छापेमारी

रांची रेल मंडल में ऑपरेशन सतर्क अभियान तहत रांची रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने रांची से शराब लेकर बिहार में बेचने का खुलासा किया.

Operation Satark Abhiyan in Ranchi
Operation Satark Abhiyan in Ranchi
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:46 AM IST

रांची: आरपीएफ, सीपीडीटी टीम और जीआरपी रांची की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने शराब तस्करी करने की बात कबूली है. दरअसल, रांची रेल मंडल में इन दिनों लगातार सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: सरकारी शराब दुकान में नौकरीः रोजगार के लिए नियोजन कार्यालय में युवकों की भीड़

कबूला जुर्म: बताया जा रहा है कि रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो लोग बैग में कुछ भारी सामान लिए घूम रहे थे. संदेहास्पद होने पर मौके पर मौजूद टीम ने उनके बैग की जांच की. इस दौरान दोनों बैग से 70 केन बीयर मिले. पूछताछ करने के दौरान जुर्म कबूलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम और पता बताया. दोनों गया बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने रांची से बीयर खरीदा था और ट्रेन पकड़कर बिहार जाकर बेचने की फिराक में थे.

कानूनी कार्रवाई की तैयारी: आरपीएफ रांची के एएसआई रविशंकर ने बताया कि अपराधियों के पास से 70 केन बीयर बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 9 हजार 800 रुपये बताई जा रही है. गवाहों की उपस्थिति में उनकी जब्ती कर अगली कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची के हवाले किया गया. जांच टीम में एसएसआई रविशंकर, एएसआई आर अंसारी, हेड कांस्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल सलीम, हेमंत, संजय यादव और एसपी रॉय शामिल थे.

रांची: आरपीएफ, सीपीडीटी टीम और जीआरपी रांची की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने शराब तस्करी करने की बात कबूली है. दरअसल, रांची रेल मंडल में इन दिनों लगातार सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: सरकारी शराब दुकान में नौकरीः रोजगार के लिए नियोजन कार्यालय में युवकों की भीड़

कबूला जुर्म: बताया जा रहा है कि रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो लोग बैग में कुछ भारी सामान लिए घूम रहे थे. संदेहास्पद होने पर मौके पर मौजूद टीम ने उनके बैग की जांच की. इस दौरान दोनों बैग से 70 केन बीयर मिले. पूछताछ करने के दौरान जुर्म कबूलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम और पता बताया. दोनों गया बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने रांची से बीयर खरीदा था और ट्रेन पकड़कर बिहार जाकर बेचने की फिराक में थे.

कानूनी कार्रवाई की तैयारी: आरपीएफ रांची के एएसआई रविशंकर ने बताया कि अपराधियों के पास से 70 केन बीयर बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 9 हजार 800 रुपये बताई जा रही है. गवाहों की उपस्थिति में उनकी जब्ती कर अगली कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची के हवाले किया गया. जांच टीम में एसएसआई रविशंकर, एएसआई आर अंसारी, हेड कांस्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल सलीम, हेमंत, संजय यादव और एसपी रॉय शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.