रांचीः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में बाइक से घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए हेलमेट के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन इस मामले में भी लोग लापरवाही दिखा रहे हैं. एक महीने के अंदर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने वाहन चला रहे 2,309 लोगों को फाइन किया है. 2,309 लोगों से लगभग 12 लाख रुपये का फाइन वसूला जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव केस की चार्जशीट में स्टेन स्वामी माओवादी, झारखंड सरकार ने जताई आपत्ति
650 रुपये का फाइन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी कर सभी एसडीओ, डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 200 के तहत शक्ति प्रदान की थी. इसमें बिना मास्क वाहन चलाने पर 500 और सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर 150 के जुर्माने का प्रावधान था. 13 अगस्त से राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क वाले लोगों से फाइन करना शुरू किया और एक महीने में ही यह संख्या दो हजार पार कर गई.
लोगों में नहीं रहा भय
जिस संख्या में मास्क नहीं पहनने को लेकर फाइन के आंकड़े देखने को मिल रहा है, उससे यह साफ पता चल रहा है कि कुछ लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह हो चले है जो चिंता का विषय है.