रांची: जिले में अनलॉक वन के तहत कई क्षेत्रों को छूट मिली है. कोविड-19 के तहत गाइडलाइन जारी कर छूट दिए गए क्षेत्रों में विशेष एहतिहात बरतने का निर्देश भी जारी किया गया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने छूट दिए गए उन जगहों का जायजा लिया, इस दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्या हालत है और वहां किस तरह से सावधानियां बरती जा रही है इसकी पड़ताल की.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
पड़ताल के दौरान ईटीवी भारत की टीम को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नजारा दिखा. इस दौरान देखा गया कि कस्टमर को डील करने के दौरान शोरूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. काफी नजदीक से लोग एक-दूसरे से बात करते दिखे. वहां भी समुचित तरीके से मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था. शोरूम के बाहर कुछ वाहनों को सेनेटाइज किया जा रहा था. इसके अलावा शोरूम के अंदर जाने वाले तमाम ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज कर उनके बॉडी टेंपरेचर देख कर ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. एहतियातन सुरक्षात्मक और भी कदम उठाए जा रहे हैं और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शहीद लखिंदर मुंडा को नम आंखों से दी गयीं श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा पूरा गांव
ग्राहकों की सुरक्षा का दिया जा रहा ध्यान
शोरूम के मैनेजर कहते हैं लगातार दो महीनों तक शोरूम बंद रहा, ऐसे में काफी हानि पहुंची है और धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लाए जाने को लेकर कोशिश की जा रही है. ग्राहकों को किसी भी तरह परेशानी ना हो इस और ध्यान दिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.