रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य में लोग सतर्क हैं. राजधानी रांची में भी अब सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला लोग अपनाने लगे हैं. बुधवार को जिला प्रशासन की पहल पर दवा और जरूरी वस्तुओं की दुकान के बाहर लोग इसे अपनाते हुए नजर आए.
राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस दौरान दुकानों के बाहर बाकायदा गोल घेरे बनाए गए और लकीरें खींची गई हैं, ताकि लोग एक दूसरे से दूरी मेंटेन कर सामानों की खरीदारी कर सकें. दूसरी
दूसरी ओर लॉकडाउन के आह्वान के बावजूद मंगलवार को लोग भीड़भाड़ वाले इलाके और बाजार में घूमते नजर आए. हालांकि राज्य प्रशासन ने लोगों से पहले ही अपील कर रखी थी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाए रखें. यहां तक कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी इस बाबत लगातार अनाउंसमेंट होते रहे कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: सील झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर गतिविधि का निरीक्षण
बता दें कि झारखंड में अभी तक 80 लोगों की जांच हुई है जिसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं सामने नहीं आया हैं. हालांकि राज्य प्रशासन ने इसे लेकर हर तरह के एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी समेत लोगों की शिकायतों के निष्पादन के लिए नंबर भी जारी किए हैं. इसके अलावा सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस भी पेट्रोलिंग कर रही है.