रांचीः अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी फिलहाल किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रही है. हालांकि, पार्टी में इसको लेकर गहमागहमी नहीं है, लेकिन दूसरे जिले से आए कार्यकर्ता उत्साहित हैं. से पार्टी कार्यकर्ता मनमीत अकेला का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लंबे समय से इंतजार था और आज तस्वीर साफ हो गई.
जानकारी के अनुसार, पार्टी के नेता केंद्रीय नेतृत्व के इशारे का इंतजार कर रहे हैं. आज सुबह से ही रांची के हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में आम दिनों जैसी भीड़ है. हालांकि, पुलिस वालों की तैनाती बढ़ा दी गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर स्थानीय थाना के पदाधिकारी मौजूद है और पार्टी कार्यालय के अंदर आम दिनों जैसा ही महौल है. दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को शेड्यूल्ड है. ऐसे में बीजेपी बहुत सतर्कता के साथ अपनी प्रतिक्रिया देने के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में फैसले से पहले पुलिस अलर्ट पर, आधी रात सड़क में उतरे SP
बता दें कि, नवंबर के पहले हफ्ते में कोलकाता में आयोजित एक कार्यशाला में प्रदेश बीजेपी से मीडिया विभाग के पदाधिकारी शामिल होने गए थे. वहां अयोध्या मामले को लेकर चर्चा की गई और मुद्दे पर मार्गदर्शन दिया गया.