रांची: आज की इस भागम-भाग में लोग समय बचाना चाहते हैं और कम से कम समय में लंबा सफर करते हैं. जिसके लिए लोगों को विमान सेवा का सहारा लेना पड़ता है. जिससे वो हजारों किलोमीटर की दूरी को घंटों में तय कर लेते हैं. लेकिन देश में बढ़ रही महंगाई का असर हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. जिससे आम लोगों के लिए हवाई यात्रा मुश्किल हो गया है. फ्लाइट टिकट की बढ़ती कीमत से यात्री परेशान हैं.
बढ़ती महंगाई ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महज तीन महीने में रांची से बाहर जाने वाले विमानों का किराया 15% बढ़ा दिया गया है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की बात करें तो रांची से हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई जाने वाले विमानों के टिकटों के दाम में हजारों रुपए की बढ़ोतरी हुई है. रांची में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस चला रहे विद्या कुमार बताते हैं कि रांची से दिल्ली जाने वाले विमानों के दर में 500 से 1000 रुपए तक की वृद्धि हुई है.
उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले तक रांची से दिल्ली जाने के लिए निजी विमानों में 5000 से 5500 तक में टिकट बुक हो जाते थे. लेकिन वर्तमान में उन्हीं टिकटों के दाम 6800 रुपये से 7500 रुपये तक हो गए है. हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को भी टिकट के लिए हजारों रुपए ज्यादा देना पड़ रहा हैं. वर्तमान में हैदराबाद के लिए यात्रियों को साढ़े आठ हजार से नौ हजार देने पड़ रहे हैं. वहीं बेंगलुरु जाने वाले हवाई यात्रियों को फिलहाल साढ़े सात हजार देने पड़ रहे हैं जबकि कुछ माह पूर्व तक बेंगलुरु की टिकट का दाम साढ़े छह हजार देने पड़ते थे.
मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी वर्तमान में नौ हजार से लेकर साढ़े नौ हजार रुपये टिकट के दाम देने पर रहे हैं. जबकि 3 माह पूर्व तक रांची से मुंबई की टिकट की कीमत मात्र 6800 रुपये थी. रांची से बेंगलुरु जा रहे हैं यात्री अंकित बताते हैं पिछले 3 महीने की तुलना में देखे हैं तो झारखंड सहित पूरे देश में विमानों के टिकट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. क्योंकि फ्यूल के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जो मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये कीमत चुकाना मुश्किल है. वैसे लोगों के लिए सरकार रियायत दे ताकि साधारण कमाई वाले लोग भी विमान से सफर कर अपना समय बचा सकें.
छात्र अमन बताते हैं कि वह पढ़ाई के लिए हैदराबाद जाते हैं और विमान से ही सफर करते हैं. लेकिन विमान यात्रा जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन महंगा हो रहा है. ऐसे में उनके लिए सफर करना बहुत ही मुश्किल है. वहीं टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस कर रहे लोगों ने बताया कि टिकट के दाम में हो रही बढ़ोतरी की वजह से यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. लोग अमूमन गर्मी की छुट्टियों में बाहर का सफर करते थे लेकिन इस वर्ष यात्री हवाई सफर कम कर रहे हैं.