रांचीः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं का दौरा तेज हो गया है. इसी के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झारखंड आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार गडकरी डकरा स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे.
जबकि मौर्य हजारीबाग के बड़कागांव और मांडू के अलावा गिरिडीह के डुमरी बाजार टांड और रामगढ़ में चुनावी सभा संबोधित करेंगे. वहीं, दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सिमरिया, कोडरमा और बरकट्ठा में सभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढे़ं-मुख्य सचिव ने की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा, उद्योग विभाग को दिए कई टास्क
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर को कोल्हान के जुगसलाई और बागबेड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही उनकी एक सभा ईसागढ़ में भी होनी है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर है.