ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी जारी, स्कूल के सामने अभिभावकों का हंगामा - रांची न्यूज

रांची के कई निजी स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है और इससे परेशान अभिभावक अब आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी के एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया.

Parents ruckus in in Ranchi
स्कूल में हंगामा
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:00 PM IST

रांची: लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से राज्य के स्कूलों में ताले लटके हुए हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही है. इसके बावजूद निजी स्कूलों की ओर से बिल्डिंग फंड रीएडमिशन फंड, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के साथ-साथ अन्य कई मदों पर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है. इस कारण अभिभावकों में काफी नाराजगी है.

मामले को लेकर एक तरफ जहां शिक्षा विभाग कहती है कि जल्द ही इस पर कानून बनाकर ऐसे निजी स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. उन पर कार्रवाई होगी. तो दूसरी और निजी स्कूल शिक्षा विभाग की चेतावनी को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी मनमर्जी करने में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार

अभिभावक संघ भी हैं आंदोलनरत

मामले को लेकर अभिभावक संघ आंदोलनरत हैं. अभिभावक संघ के आंदोलन का भी असर राज्य के निजी स्कूलों पर होता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में रांची के धुर्वा स्थित एक निजी स्कूल के समीप अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी कहा था कि ऐसे स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. जल्द ही एक नियम बनाकर तमाम स्कूलों के लिए वह लागू कर दिया जाएगा.

Parents ruckus in in Ranchi
प्राइवेट स्कूल में हंगामा

संघ का आरोप

अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री अभिभावकों को बरगला रहे हैं इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे जुड़ा कानून बना हुआ है जिसे यह सरकार लागू नहीं कर रही है. हालांकि संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर भी वह शिक्षा सचिव से मिलेंगे और निजी स्कूलों पर नकेल कसने की अपील करेंगे फिर भी अगर सरकार के पदाधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो अब सड़कों पर हजारों अभिभावक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

रांची: लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से राज्य के स्कूलों में ताले लटके हुए हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही है. इसके बावजूद निजी स्कूलों की ओर से बिल्डिंग फंड रीएडमिशन फंड, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के साथ-साथ अन्य कई मदों पर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है. इस कारण अभिभावकों में काफी नाराजगी है.

मामले को लेकर एक तरफ जहां शिक्षा विभाग कहती है कि जल्द ही इस पर कानून बनाकर ऐसे निजी स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. उन पर कार्रवाई होगी. तो दूसरी और निजी स्कूल शिक्षा विभाग की चेतावनी को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी मनमर्जी करने में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार

अभिभावक संघ भी हैं आंदोलनरत

मामले को लेकर अभिभावक संघ आंदोलनरत हैं. अभिभावक संघ के आंदोलन का भी असर राज्य के निजी स्कूलों पर होता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में रांची के धुर्वा स्थित एक निजी स्कूल के समीप अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी कहा था कि ऐसे स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. जल्द ही एक नियम बनाकर तमाम स्कूलों के लिए वह लागू कर दिया जाएगा.

Parents ruckus in in Ranchi
प्राइवेट स्कूल में हंगामा

संघ का आरोप

अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री अभिभावकों को बरगला रहे हैं इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे जुड़ा कानून बना हुआ है जिसे यह सरकार लागू नहीं कर रही है. हालांकि संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर भी वह शिक्षा सचिव से मिलेंगे और निजी स्कूलों पर नकेल कसने की अपील करेंगे फिर भी अगर सरकार के पदाधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो अब सड़कों पर हजारों अभिभावक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.