रांची: लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से राज्य के स्कूलों में ताले लटके हुए हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही है. इसके बावजूद निजी स्कूलों की ओर से बिल्डिंग फंड रीएडमिशन फंड, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के साथ-साथ अन्य कई मदों पर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है. इस कारण अभिभावकों में काफी नाराजगी है.
मामले को लेकर एक तरफ जहां शिक्षा विभाग कहती है कि जल्द ही इस पर कानून बनाकर ऐसे निजी स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. उन पर कार्रवाई होगी. तो दूसरी और निजी स्कूल शिक्षा विभाग की चेतावनी को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी मनमर्जी करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर लोगों को बरगलाने का आरोप, अभिभावक संघ ने कहा- स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने में असमर्थ है सरकार
अभिभावक संघ भी हैं आंदोलनरत
मामले को लेकर अभिभावक संघ आंदोलनरत हैं. अभिभावक संघ के आंदोलन का भी असर राज्य के निजी स्कूलों पर होता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में रांची के धुर्वा स्थित एक निजी स्कूल के समीप अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी कहा था कि ऐसे स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी. जल्द ही एक नियम बनाकर तमाम स्कूलों के लिए वह लागू कर दिया जाएगा.
संघ का आरोप
अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री अभिभावकों को बरगला रहे हैं इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि इससे जुड़ा कानून बना हुआ है जिसे यह सरकार लागू नहीं कर रही है. हालांकि संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर भी वह शिक्षा सचिव से मिलेंगे और निजी स्कूलों पर नकेल कसने की अपील करेंगे फिर भी अगर सरकार के पदाधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो अब सड़कों पर हजारों अभिभावक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.