ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा मानदेय का भुगतान, केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भेजा पत्र - दुर्गा पूजा 2020

रांची में पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने का निर्णय लिए जाने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बैकलॉग के तहत 117 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है.

Jharkhand Education Project Council
दुर्गा पूजा से पहले पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:34 AM IST

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले सितंबर के मानदेय का भुगतान करने का निर्णय ले लिया है. बीआरपी सीआरपी के मानदेय का भुगतान इसी सप्ताह कर दिया जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भी एक पत्र भेजा गया है.

जेपीएससी का निर्णय
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बैकलॉग के तहत 117 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अनुशंसा संबंधित विश्वविद्यालय है. जानकारी के मुताबिक 12 साल बाद जेपीएससी की ओर से बैकलॉग के तहत 117 असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थाई नियुक्ति की अनुशंसा की है. इससे पहले जेपीएससी की ओर से रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, भूगर्भ शास्त्र और मनोविज्ञान विषय का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद 24 सितंबर को बॉटनी और बांग्ला विषय का रिजल्ट भी जारी किया गया था.

B.ed और पॉलिटेक्निक में प्राप्तांक के तहत नामांकन
इस वर्ष राज्य में बीएड में नामांकन के साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं किया जाएगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में पारित किया जाएगा और पॉलिटेक्निक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को प्राप्तांक के आधार पर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन दिया जाएगा .जानकारी के मुताबिक शिक्षा उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए 10वीं के प्राप्तांक के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया है. सीएम की ओर से इस मामले पर सहमति दी गई है. लेकिन कैबिनेट से इस मामले को पारित कराना जरूरी है.


इसे भी पढ़ें-रांची में आयुष्मान भारत के क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक, डीसी ने दिए सख्त निर्देश


झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी को मिला अवधि विस्तार
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर गोपाल पाठक को 2 माह के लिए एक बार फिर राज्यपाल सह कुलाधिपति अपने अधिकार से अवधि विस्तार दिया है. गोपाल पाठक का कार्यकाल 3 साल का था जो 13 जून 2020 को ही समाप्त हो गया था. लेकिन कोरोना के कारण स्थिति को देखते हुए राज्यपाल ने 4 माह के लिए उनका अवधि विस्तार दिया .एक बार फिर 2 माह का अवधी विस्तार गोपाल पाठक को राज्यपाल की ओर से दिया गया है.

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले सितंबर के मानदेय का भुगतान करने का निर्णय ले लिया है. बीआरपी सीआरपी के मानदेय का भुगतान इसी सप्ताह कर दिया जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भी एक पत्र भेजा गया है.

जेपीएससी का निर्णय
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बैकलॉग के तहत 117 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अनुशंसा संबंधित विश्वविद्यालय है. जानकारी के मुताबिक 12 साल बाद जेपीएससी की ओर से बैकलॉग के तहत 117 असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थाई नियुक्ति की अनुशंसा की है. इससे पहले जेपीएससी की ओर से रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, भूगर्भ शास्त्र और मनोविज्ञान विषय का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद 24 सितंबर को बॉटनी और बांग्ला विषय का रिजल्ट भी जारी किया गया था.

B.ed और पॉलिटेक्निक में प्राप्तांक के तहत नामांकन
इस वर्ष राज्य में बीएड में नामांकन के साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं किया जाएगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में पारित किया जाएगा और पॉलिटेक्निक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को प्राप्तांक के आधार पर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन दिया जाएगा .जानकारी के मुताबिक शिक्षा उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए 10वीं के प्राप्तांक के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया है. सीएम की ओर से इस मामले पर सहमति दी गई है. लेकिन कैबिनेट से इस मामले को पारित कराना जरूरी है.


इसे भी पढ़ें-रांची में आयुष्मान भारत के क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक, डीसी ने दिए सख्त निर्देश


झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी को मिला अवधि विस्तार
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर गोपाल पाठक को 2 माह के लिए एक बार फिर राज्यपाल सह कुलाधिपति अपने अधिकार से अवधि विस्तार दिया है. गोपाल पाठक का कार्यकाल 3 साल का था जो 13 जून 2020 को ही समाप्त हो गया था. लेकिन कोरोना के कारण स्थिति को देखते हुए राज्यपाल ने 4 माह के लिए उनका अवधि विस्तार दिया .एक बार फिर 2 माह का अवधी विस्तार गोपाल पाठक को राज्यपाल की ओर से दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.