ETV Bharat / state

रांची: पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने प्रभात तारा मैदान में की बैठक, शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग

रांची में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रभात तारा मैदान में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में सरकार के 1 साल पूरा होने पर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान की नियमावली घोषित नहीं होने पर जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

para teacher holds meeting at prabhat tara maidan in ranchi
पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:18 PM IST

रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई.


पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग
पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक गौर नहीं किया गया है. एक बार फिर पारा शिक्षकों ने आंदोलन को तेज करने के उद्देश्य से राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में एकीकृत पारा शिक्षक संघ के तमाम प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान कहा गया कि 29 दिसंबर को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली अगर घोषित नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.


17 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत
17 जनवरी 2021 को सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा. वहीं 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने वादा पूरा करो प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. आंदोलन की तैयारी को लेकर 3 जनवरी को सभी 264 प्रखंड कमेटी और 10 जनवरी को सभी 24 जिला कमेटी की बैठक आयोजित होगी. शिक्षक सरकार से 19 महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम के 69 सहित विभिन्न जिलों के शिक्षकों का द्वितीय वर्ष के बकाए मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इस मांग को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा. छतरपुर और नौडीहा बाजार प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान को लेकर भी आंदोलन तेज किया जाएगा. टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के विसंगति मानदेय के भुगतान को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने DU में सुना पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम


एकीकृत मोर्चा के राज्य इकाई चुनाव को लेकर चर्चा
बैठक में एकीकृत मोर्चा के राज्य इकाई के चुनाव का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 21 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. बैठक में राज्य के सभी सदस्य जिला अध्यक्ष और जिला सचिव उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के वायरल ऑडिओ पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई.


पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग
पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक गौर नहीं किया गया है. एक बार फिर पारा शिक्षकों ने आंदोलन को तेज करने के उद्देश्य से राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में एकीकृत पारा शिक्षक संघ के तमाम प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान कहा गया कि 29 दिसंबर को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली अगर घोषित नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.


17 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत
17 जनवरी 2021 को सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा. वहीं 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने वादा पूरा करो प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. आंदोलन की तैयारी को लेकर 3 जनवरी को सभी 264 प्रखंड कमेटी और 10 जनवरी को सभी 24 जिला कमेटी की बैठक आयोजित होगी. शिक्षक सरकार से 19 महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम के 69 सहित विभिन्न जिलों के शिक्षकों का द्वितीय वर्ष के बकाए मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इस मांग को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा. छतरपुर और नौडीहा बाजार प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान को लेकर भी आंदोलन तेज किया जाएगा. टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के विसंगति मानदेय के भुगतान को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने DU में सुना पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम


एकीकृत मोर्चा के राज्य इकाई चुनाव को लेकर चर्चा
बैठक में एकीकृत मोर्चा के राज्य इकाई के चुनाव का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 21 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. बैठक में राज्य के सभी सदस्य जिला अध्यक्ष और जिला सचिव उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के वायरल ऑडिओ पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.